सिसवन की खबरें :  नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित

सिसवन की खबरें :  नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में गुरुवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य सदस्यों का परिचय, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करना था।

बैठक में बीस सूत्री समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं और विभागों में चल रही अनियमितताओं पर सवाल उठाए गए। इनमें प्रखंड में नल जल योजना, बिजली की समस्या,चैनपुर बाजार पानी टंकी के पास साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन की समस्या, कृषि संबंधी समस्याएं, बैंक में कृषि लोन पर कमीशन लेने की समस्या, और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली शामिल थीं।

इन शिकायतों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए सुधार का आश्वासन दिया। बीडीओ राजेश कुमार,सत्येंद्र भारती,पप्पू पटेल,बंटी कुमार, गुप्ता,संजीव सहित कई बीस सूत्री के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

 

मजदूर की मौत से छह बच्‍चें हो गये अनाथ

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर गांव में 35 वर्षीय मजदूर जितेंद्र चौहान की आकस्मिक मौत हो गई। उनकी मौत से दो नाबालिग बेटे और चार बेटियाँ अनाथ हो गए। पत्नी मंजू देवी को अब घर के भरण-पोषण की चिंता सता रही है।जितेंद्र चौहान ने भी अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था, जिसके बाद उनकी माँ ने उनके चाचा से विवाह कर लिया था। लेकिन जब जितेंद्र की मौत हुई, तो उनके सौतेले पिता और अन्य परिजन उनके शव के पास तक नहीं गए।स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया। मृतक की पत्नी और बच्चे पूरी रात शव के पास रोते रहे।

 

सिसवन प्रखंड में बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड स्थित बीआरसी में गुरुवार को आगामी चुनाव को लेकर बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने कार्यों के लिए तैयार करना था।ट्रेनर धनंजय सिंह और हरेंद्र यादव द्वारा बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान उन्हें चुनाव प्रक्रिया, मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, और अन्य संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।

 

 

यह भी पढ़े

काको जेल में तैनात महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी, एक महीने में तीन पुलिसकर्मियों ने दी जान

सरकार ने कुछ बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेचने के लिए फटकार लगाई

तहसील बार अध्यक्ष बोले, विधायक के इशारे पर एसडीएम करती हैं कार्य

स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना आवश्यक है : गुलशन ग्रोवर

रामगंगा अध्ययन यात्रा तीसरे दिन पहुंची तैतुरा गांव, नदी संरक्षण को लेकर स्थानीयों से संवाद

Leave a Reply

error: Content is protected !!