पत्रकार से लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार, सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां में बीते दिनों एक दैनिक अखबार के पत्रकार मुमताज अहमद से लूटपाट करने वाले अपराधी को पुलिस ने रामपुर हरि थाना पुलिस के सहयोग से नरकटिया के पास से गिरफ्तार कर लिया़ उसके बाद उसे बोचहां थाना लाया गया़
पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मण सहनी और रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नरकटिया का रहने वाला बताया़ साथ ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और दो साथी अपराधियों के बारे में जानकारी दी़ उसकी निशानदेही पर पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़
मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पत्रकार मुमताज अहमद से बाइक सवार अपराधियों ने राधा स्वामी आश्रम के पास हथियार के बल पर पर्स व बैग लूट लिया था़ उसके बाद सभी शहर की ओर भाग निकले थे़ मामले में जांच की जा रही थी़ इसी बीच सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया़ उसके दोनों साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
जलालपुर थानान्तर्गत सात माह के शिशु की हत्या पिता गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला के जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई की एक पिता अपने पुत्र को जिसका उम्र करीब 07 माह है, पलंग पर पटक कर गला दबाकर हत्या कर दिया गया। इस संबंध में मृतक शिशु की माँ के लिखित आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-87/25, दिनांक-14.05.25, धारा-103 (1) बीएनएस दर्ज किया गया है।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जलालपुर थाना द्वारा Co एवं FSL की उपस्थिति में शिशु के शव को जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
काको जेल में तैनात महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी, एक महीने में तीन पुलिसकर्मियों ने दी जान
तहसील बार अध्यक्ष बोले, विधायक के इशारे पर एसडीएम करती हैं कार्य
स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना आवश्यक है : गुलशन ग्रोवर
रामगंगा अध्ययन यात्रा तीसरे दिन पहुंची तैतुरा गांव, नदी संरक्षण को लेकर स्थानीयों से संवाद