पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले कारतूस, हैदराबाद के रास्ते जा रहा था मस्कट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना से हैदराबाद जाने वाले विमान में यात्रा करने वाले यात्री मोहम्मद राशिद अख्तर के बैग से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. मोहम्मद राशिद हैदराबाद पटना एयरपोर्टसे हैदराबाद जाने वाला था, जहां से वह मस्कट जा रहा था.यात्री के बैग से मिला जिंदा कारतूस: पटना से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e 612 7 से हैदराबाद जा रहा था, लेकिन चेकिंग में जैसी ही उनका बैग स्कैनर में डाला गया तो सिक्योरिटी के सीनियर एग्जीक्यूटिव को शक हुआ. उसके बाद बैग की तलाशी ली गई. बैग से दो जिंदा कारतूस मिला.
इसके बाद एयरपोर्ट पर इंडिगो के सुरक्षा असिस्टेंट मैनेजर धीरज कुमार ने उसे पुलिस को सौंप दिया. पटना एयरपोर्ट में हड़कंप: इंडिगो के सुरक्षा के एसिस्टेंट मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि पटना से हैदराबाद जाने वाले विमान में राशिद अख्तर यात्रा करने वाला था. उसके बैग को जब हम लोगों ने स्कैनर में डाला तो शक हुआ. उसके बाद जब ठीक ढंग से स्कैन किया गया तो दो जिंदा कारतूस मिला है. उसके बाद हमने एयरपोर्ट थाना को फोन कर बुलाया. राशिद अख्तर को उसके हवाले कर दिया गया है.
धीरज कुमार, इंडिगो के सुरक्षा के एसिस्टेंट मैनेजर नहीं दिखा सका लाइसेंस: पटना एयरपोर्ट थाना ने राशिद से लगातार पूछताछ की, लेकिन वह किसी बंदूक का लाइसेंस दिखा पाया और ना ही यह बता पाया कि उसके बैग में जिंदा कारतूस कहां से आया था. अंत में एयरपोर्ट थाना ने राशिद को आर्म्स एक्ट की धारा लगाकर जेल भेज दिया है.
स्कैनिंग के दौरान मिला कारतूस: आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की सामान की जांच तीन जगह पर की जाती है. एयरपोर्ट में प्रवेश करने के साथ ही सामान की जांच की जाती है और फिर उसके बाद उनके हैंडबैग से लेकर सभी बैग का स्कैनिंग किया जाता है. स्कैनिंग के दौरान ही राशिद अख्तर के बैग में दो जिंदा कारतूस मिला था.उसके बाद इंडिगो कर्मी ने पटना पुलिस को फोन किया. इस घटना के बाद यात्रियों में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा.