एक बार और अपराधियों का पुलिस टीम पर हमला, कई जवान और ASI घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला हुआ है। 15 अप्रैल 2025 को काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बीघा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक सहायक उप-निरीक्षक आर.के. सिंह सहित तीन जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों, संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 15 अप्रैल 2025 को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग खुलेआम बंदूक से गोलीबारी कर रहे थे। इसी मामले की जांच के लिए काशीचक थाना की पुलिस टीम लीला बीघा गांव पहुंची थी। थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में ASI आर.के. सिंह को गंभीर चोटें आईं, जबकि दो अन्य जवानों को हल्की चोटें आईं।हमले के बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
इस दौरान दो मुख्य आरोपियों, संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और अब आगे की जांच जारी है। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।हाल ही में, मार्च 2025 में मुंगेर और अररिया में भी पुलिसकर्मियों पर हमले हुए थे, जिसमें दो ASI की मौत हो गई थी।
16 मार्च को भागलपुर में एक पुलिस टीम पर पथराव में पांच जवान घायल हुए थे। बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तब कहा था कि सरकार ऐसे हमलों को गंभीरता से ले रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, नवादा की इस घटना से साफ है कि अपराधी बेखौफ हो रहे हैं, और पुलिस की सुरक्षा ही अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
यह भी पढ़े
सीवान में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारकर उसी घर की पानी की टंकी में फेंकी लाश
पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले कारतूस, हैदराबाद के रास्ते जा रहा था मस्कट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BLO को दिया गया प्रशिक्षण।
मुजफ्फरपुर में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार, मणिपुर से आया था तस्कर
बिहार का कुख्यात ‘बाबा’गिरफ्तार,बंगाल-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ तक मचा रखा था आतंक