भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाने के बसौती गांव में एक घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रूपए के जेवर की चोरी कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बसौती गांव के दिनेश कुमार पाण्डेय के घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे।तभी चोरों छत के सहारे सीढ़ी के रास्ते घर में उतर गए और तीन कमरों से ट्रंक व गोदरेज के अलमीरे को तोड़कर करीब 5 लाख रूपए के जेवर की चोरी कर ली।
चोरों ने पीछे की खिड़की को खोलकर ब्रीफकेश को फेंक दिया।घर की महिलाएं जब गुरूवार की अहले सुबह उठी तो देखा कि गोदरेज के अलमीरे खुले हुए है और कमरे में सामान बिखरे पड़े हैं और आभूषण गायब हैं।चोरों ने ब्रीफकेश के जेवर निकालने के बाद आभूषण को घर के बगल में स्थित बांसवारी में फेंक दिया। परिजनों ने चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। गृहस्वामी दिनेश कुमार पाण्डेय उर्फ रीतेन्द्र कुमार पाण्डेय ने थाने मेें एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की बार-बार हो रही घटनाओं से लोग काफी भयाक्रांत हैं।
यह भी पढ़े
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन
सीवान में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारकर उसी घर की पानी की टंकी में फेंकी लाश
पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले कारतूस, हैदराबाद के रास्ते जा रहा था मस्कट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BLO को दिया गया प्रशिक्षण।
मुजफ्फरपुर में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार, मणिपुर से आया था तस्कर
बिहार का कुख्यात ‘बाबा’गिरफ्तार,बंगाल-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ तक मचा रखा था आतंक