बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के सभागार भवन में शुक्रवार को दूसरे दिन बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओ उपस्थित थे। उन्हें चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों जैसे की कोई नया मतदाता जो अभी 18 वर्ष पूरा किया या वैसे महिला मतदाता जिनकी अभी शादी हुई के नाम जोड़ने के विषय में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया इस वार चुना आयोग बहुत ही गंभीर होकर कार्य करने को तैयार है इसमें किसी भी तरह की कोताही की संभावना नहीं होनी चाहिए चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं की सूची तैयार करने और अन्य चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए तैयार करना था। मौके पर जी पी एस मनोज तिवारी मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार, अरुण कुमार पाठक, चन्दन कुमार सिंह, मो एहसानुल्लाह, ज्ञानचंद यादव समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
भारत में जाति जनगणना से क्या लाभ है?
भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन