सारण की खबरें : छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के अंचल छपरा सदर के मौजा दहियावां थाना संख्या 284 के विभिन्न खाता एवं खसरा की कुल प्रस्तावित रकबा 5 एकड़ भूमि में केंद्रीय विद्यालय छपरा के भवन निर्माण हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार को ₹1 के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए प्लीज नवीकरण विकल्प के साथ निशुल्क बंदोबस्त किए जाने की स्वीकृति मिली। वही यह जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा प्रेस रिलीज कर दी गई।
निर्दयी पिता ने रो रहे 6 माह के बच्चे को पटका, हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
मामला सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह बसडिला गांव का बताया जा रहा है जहां हैवानियत की हद पार करते हुए एक पिता ने अपने बच्चों के रोने के कारण उसे जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई उसके बाद साक्ष को छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को गड्ढे में दफन कर दिया । मामले का राज तब खुला जब बच्चे की मां मीना देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसके पति ने ही बच्चे की जान ली है आवेदन की आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता पंकज पंडित को गिरफ्तार कर लिया। मृत बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि बच्चे के रोते रहने के कारण पति ने गुस्से में उसे उठाकर पटक दिया था बाद में पड़ोस की महिलाओं ने भी देखा था कि बच्चे को लेकर वह घर से बाहर जा रहा था। वहीं थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि आरोपित पिता ने गिरफ्तारी के बाद हत्या की बात स्वीकार ली है उसकी निशानदेही पर गड्ढा खोदकर बच्चे का शव निकाला गया है।
छपरा में बनेगा आधुनिक बस स्टैंड, 19.72 करोड़ की लागत से होगा निर्माण!
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जिला परिषद सारण द्वारा करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में लगभग 5 एकड़ भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 19.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसे जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
जिलाधिकारी अमन समीर की देखरेख में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह बस स्टैंड विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा और यहां से अंतरराज्यीय व अंतरजिला बसों का संचालन किया जाएगा।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद छपरा शहर को एक व्यवस्थित और उच्चस्तरीय यातायात केंद्र मिलेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ साथ शहर में यातायात व्यवस्था को भी नया आयाम मिलेगा।
कोपा पुलिस ने 120 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 कारोबारियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस के निर्देश पर कोपा थाना ने 120.96 लीटर विदेशी शराब बरामद कर 02 शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार साथ ही 01 चारपहिया वाहन भी जप्त कर लिया गया है बताते चले कि पुलिस ने यह कार्रवाई सारण पुलिस अधीक्षक निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन को लेकर सख्त आदेश जारी किया गया है, इसी क्रम में STF पटना से कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का चारपहिया वाहन से अंग्रेजी शराब लादकर सिवान की तरफ से छपरा जा रहा है। जिसके बाद उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पियानो पोखरा के पास सघन वाहन चेकिंग किया गया।उधर वाहन चेकिंग के क्रम में ही उक्त चारपहिया वाहन से 120.96 ली० विदेशी शराब बरामद कर 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस टीम ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें अभिषेक कुमार, पिता-स्व० प्रमोद राय, साकिन-लालपोखर दिधी, थाना-हाजीपुर सदर, जिला-वैशाली तथा धीरज कुमार, पिता-धनिक राय, साकिन-नयागांव महनार, थाना-देसरी, जिला-वैशाली का शामिल है
यह भी पढ़े
रोजगार न मिलने के कारण युवा नशे और अपराध की चपेट में आ रहा : अशोक अरोड़ा
पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेवारी: प्रो. सुनील ढींगरा
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पुस्तकालय और कैंटीन का किया निरीक्षण
क्या भारत नहर बनाकर चेनाब नदी का पानी डायवर्ट करेगा?