क्या RCP सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होंगे?

क्या RCP सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होंगे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

जन सुराज में होगा ‘आसा’ का विलय

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह जल्द ही प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. करीब सात महीने पहले उन्होंने अपनी खुद की पार्टी ‘आसा’ (आशा और सामाजिक उत्थान) की शुरुआत की थी. उस समय उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी से 140 लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनका संगठन प्रखंड से लेकर जिला और राज्य स्तर तक मजबूत होगा और मिस कॉल के जरिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरसीपी सिंह प्रशांत किशोर के साथ जा सकते हैं.

थामा था बीजेपी का दामन

आरसीपी स‍िंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं, लेकिन राजनीति में इनकी पहचान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दी गई. हालांकि नीतीश कुमार से मनमुटाव होने के बाद इन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और फिर भाजपा द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी.

पार्टी की घोषणा करने के बाद सिंह ने कहा था कि पार्टी लोगों की आशा बनेगी. उन्होंने कहा था कि बिहार का विकास उनका मुख्य लक्ष्य होगा. बिहार में उद्योग लगाने की प्राथमिकता होगी. बिहार में अनेक स्रोत है, लेकिन बिहार के लोग और नेता बालू से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जबकि यहां अनेक संभावना है. सोना का भंडार भी बिहार में है, यदि वो कुछ दिन मंत्री रहते तो उस पर भी काम शुरू हो जाता.

सिंह ने कहा था कि संगठन को बढ़ाने और मजबूत करने वो जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बूथ स्तर तक जाकर काम करेगी. लेकिन पार्टी के ऐलान के 7 महीने के बाद ही खबर आ रही है कि वो जन सुराज से साथ जाने वाले हैं.

हमारी पार्टी औरों से अलग- RCP सिंह ने कहा था

आरसीपी स‍िंह ने दावा करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी का संविधान अन्य पार्टियों से अलग होगा. भारतीय संविधान के प्रति शपथ लेनी होती है, जो भारतीय संविधान की मूल भावना है देश की एकता, अखंडता है. संविधान में जितनी महत्वपूर्ण भावनाएं हैं, जो सिद्धांत हैं, उसे हम लोगों ने अपनी पार्टी के संविधान में शामिल किया है. 2025 का जो चुनाव होगा, उसमें हमारे साथी जो मजबूती से लड़ना चाहते हैं, वह चुनाव लड़ेंगे.

जन सुराज में होगा ‘आसा’ का विलय

बिहार की सियासत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और ‘आप सबकी आवाज’ (आसा) के अध्यक्ष आरसीपी सिंह 18 मई (रविवार) को प्रशांत किशोर की जनसुराज में शामिल हो सकते है। यही नहीं अपनी पार्टी का विलय भी जनसुराज में करा देंगे। 31 अक्टूबर 2024 को आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी की घोषणा की थी।

आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर के बीच इस मामले को लेकर बातचीत पूरी हो गई। रविवार को पटना में जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है। जिसमें खुद प्रशांत किशोर भी रहेंगे। जन सुराज की ओर से जारी मीडिया आमंत्रण में बताया गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के साथ NDA से जुड़े रहे एक बड़े नेता और दल साथ आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रशांत किशोर की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस 18 मई 2025 को सुबह 10 बजे जन सुराज कैंप, पाटलिपुत्र गोलंबर, होटल ऑरम के बगल में, पटना में होगी।

हालांकि इस मामले पर अभी तक आरसीपी सिंह और उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो उठी है। बताया ये भी जा रहा है कि प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि आरसीपी सिंह ने 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के दिन अपनी पार्टी की घोषणा की थी। जिसका नाम ‘आप सबकी आवाज’ (आसा) है। इस दौरान उन्होने कहा था कि उनकी पार्टी की तैयारी बिहार की सभी 243 सीटों पर रहेगी।

आरसीपी सिंह मई, 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे, क्योंकि उससे पहले नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जा चुके थे। लेकिन, जनवरी, 2024 में जब नीतीश कुमार एनडीए में लौट आये, तब से आरसीपी सिंह बीजेपी में राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ने लगे थे। आरसीपी सिंह को 2022 में प्रशांत किशोर की ही तरह जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। और अब आरसीपी सिंह ने पीके से हाथ मिलाने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!