नक्सलियों का कैंप ध्वस्त, आईईडी डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया. जहां से नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए.पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा गोईलकेरा एवं टोन्टो सीमा अन्तर्गत जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हथियार गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई.जिसके आलोक में टोन्टो एवं गोईलेकरा के सीमा अन्तर्गत आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.
इस सर्च अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम सतामुटु के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एक पुराने नक्सल डंप को सुख्क्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही मौके से 05 आईईईडी को भी बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनिष्ट किया गया है. इसके अलावा उस नक्सल डंप से भारी मात्रा में गोला-बारूद, कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया. इसके अलावा जिला में संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
नक्सल डंप से बरामद सामग्री नक्सल डंप से कई सामग्री बरामद की गयी जिसमें आईईईडी- 05, डेटोनेटर -02 पीस, जिलेटिन छड़ -18 पीस, एएनएफओ- 04-05 किलोगाम, पयूज- 01 पीस, राउंड 5.56 एमएम- 01, लोहे का पाइप – 01, तार- 40 से 50 मीटर, 9 और 12 वोल्ट बैटरी- 04, टिफिन बॉक्स -01, प्रेशर कुकर- 02, जंगली जूता -02, मैगजीन पाउच -07, स्टील कंटेनर -05 के अलावा अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किए गये हैं.
बता दें कि वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा, छोटा कुईका, मारादिरी, मेरालगढ़ा, हाथीबुरु, तिलायबेडा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेगसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो बानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगढ़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़े
नक्सलियों का कैंप ध्वस्त, आईईडी डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद
ज्योति पहलगाम हमले से पहले पाक क्यों गई थी?
बड़े हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह मारा गया
समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर
नंदकिशोर सिंह पीड़ित परिवार से मिले