एसडीएम पिंडरा को हटाने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन हुआ तेज

एसडीएम पिंडरा को हटाने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन हुआ तेज

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

@ आगामी तीन जून को पिंडरा में प्रदेश भर के अधिवक्ताओं की होगी महापंचायत

@ तहसील अफसरो की तानाशाही से वकील,पत्रकार फरियादी त्रस्त, बड़े अफसर मस्त

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पिंडरा एसडीएम प्रतिभा मिश्रा और न्यायिक प्रज्ञा सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर चल रहे गतिरोध के संवेदनहीनता की वजह से अधिवक्ता लामबंद होकर हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल की वजह से वादकारियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अफसरो के तानाशाही का मामला इतना तूल पकड़ने के बावजूद भी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को पिंडरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं के आंदोलन को और गति दिया जाए। बैठक में आंदोलन को तेज करने के लिए तीन प्रस्ताव भी पारित हुए,जिसमें जिले के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को इस आंदोलन में सहयोग करने का आह्वान किया गया। पीएमओ कार्यालय एवं मुख्यमंत्री को एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा व न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्रक सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही आगामी तीन जून को संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता संघ तथा बार काउंसिल के सदस्यों की महापंचायत पिंडरा तहसील प्रांगण में आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जब तक डीएम तहसील आकर वकीलों की समस्या नही सुनते और अधिकारियों का स्थानांतरण नही करते तब तक वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। उन्होंने दोनो अधिकारियों पर मनमाने ढंग से काम करने व निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर फैसले न देकर मनमाने ढंग से निर्णय दिया जा रहा है। बार ने इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं तहसील के अधिकारी व कर्मचारी इतने बेलगाम हो गए हैं कि फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करना उनकी आदत बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!