भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को जीवन में धारण करने की जरूरत : डॉ. वीरेन्द्र पॉल

भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को जीवन में धारण करने की जरूरत : डॉ. वीरेन्द्र पॉल

भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा केन्द्र में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत हैं। जो व्यक्ति सदाचार को अपनाएगा वह निश्चित ही अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा।

वे मंगलवार को गुलजारी लाल नंदा नीतिशास्त्र- दर्शनशास्त्र केन्द्र संग्रहालय एवं पुस्तकालय की ओर से कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित भाषण प्रतियोगिता और भक्ति/प्रेरक संगीत प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी भाषण कौशल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि भारत रत्न नंदा जी ने सारी उम्र समाज के लिए जिए और कुरुक्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। नंदा जी ने मजदूर व समाज के अंतिम छोर रहने वाले लोगों के लिए कानून बनवाए और उनके हितों के लिए कार्य किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुरुक्षेत्र सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान डॉ. ए.सी.नागपाल ने कहा कि भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा कर्म करने में विश्वास रखते थे और कुरुक्षेत्र को विकास की राह पर लाने का काम नंदा जी ने किया।

डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. शालिनी और डॉ. मीरा गौतम ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। गुलजारी लाल नन्दा नीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र, संग्रहालय एवं पुस्तकालय केन्द्र, की निदेशिका प्रो. शुचिस्मिता ने सभी अतिथियों व निर्णायक मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया।। मंच का संचालन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने किया।
भाषण प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, की सहस्रा दीवान रही प्रथम।

गुलजारी लाल नंदा केंद्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के आठवीं से बारहवीं तक के दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज की इस भाषण प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र की सहस्रा दीवान ने प्रथम, सैनी पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र की अंकिता ने द्वितीय स्थान तथा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र के अम्बरदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सैनी पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र की मीनाक्षी और (जयराम पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र के छात्र उमंग ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

दूसरे दिन के कार्यक्रम
नंदा केन्द्र की इंचार्ज प्रो. शुचिस्मिता ने बताया कि 21 मई को नंदा केन्द्र में प्रातः 10 बजे भक्ति/प्रेरक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुवि कुलपति की प्रो. सोमनाथ सचदेवा की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा मुख्यातिथि होंगी व कुवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश गेस्ट ऑफ ऑनर होगे।

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!