छात्रों में कौशल विकास में सहायक एक्सेल्सियर 2025ः प्रो. सुनील ढींगरा

छात्रों में कौशल विकास में सहायक एक्सेल्सियर 2025ः प्रो. सुनील ढींगरा

यूआईईटी के टेक्नोफेस्ट एक्सेल्सियर 2025 का हुआ आगाज

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो सुनील ढींगरा ने छात्रों व शिक्षकों सहित वार्षिक तकनीकी व कला उत्सव एक्सेल्सियर 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनो से छात्रों में कौशल विकास, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी शोध, उत्सव प्रबंधन, टीम वर्क व व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि एक्सेल्सियर 2025 का आयोजन 22 से 24 मई को यूआईईटी व श्रीमद भागवद सदन में आयोजित किया जाएगा.

इस अवसर पर एक्सीलेयर के संयोजक लेफ्टीनेंट डॉ अजय जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 49 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें 26 तकनीकी व 23 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। अभी तक 750 छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवाया है। 22 मई को तकनीकी प्रतियोगिताएं यूआईईटी प्रांगण में आयोजित की जाएगी जिनमें मुख्य रूप से रोबो- वार, प्रोजेक्ट, आईओटी हैकथन, सर्किट डिजाइन, सिल्डरिंग , ऑनलाइन गेमिंग कंपटीशन डीएनए शो डाउन आदि रहेंगे। उन्होंने बताया कि 23- 24 मई को विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सिंगिंग कंपटीशन, डांस कंपटीशन, फैशनिस्टा नाटक, आदि आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम सहसंयोजिका डॉ. पूनम डबास, डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ प्रज्ञा चांदी, डॉ. प्रियंका जांगड़ा, डॉ. राजेश अग्निहोत्री, हरिकेश पपोसा, डॉ. रविंदर चौधरी, हर्षित प्रकाश, आलोक, गौरव, अदिति वालिया, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!