दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार

दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना के जक्कनपुर थाना, महिला थाना समेत अन्य नजदीकी थानों ने मिल कर पुराना बस स्टैंड स्थित दो होटलों में छापेमारी की गयी. दोनों होटलों से छह लड़के व पांच महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लाया है. वहीं, मंगलम होटल के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गणपति होटल का मालिक विजय कुमार फरार हो गया. दोनों बिग्रहपुर के रहने वाले हैं.

 

सदर एसडीपीओ अभिनव ने बताया कि दोनों होटल के मालिकों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल महिलाओं से पूछताछ कर रही है. एक महिला ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में पुलिस को बयान दिया है. उसी के आधार पर केस दर्ज कर रिपु प्रसाद को जेल भेजा गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिनों एक नाबालिग लड़की ने अपने सास, पति और भैंसूर के खिलाफ देह व्यापार कराने का मामला दर्ज करवाया था. इसी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गयी है.

 

पूछताछ के बाद परिजनों को बुला कर पुलिस बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. थानेदार रितुराज कुमार ने कहा कि मंगलम होटल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गणपति होटल का मालिक फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

 

नौकरी दिलाने का झांसा देकर करवाता था सेक्स रैकेट मिली जानकारी के अनुसार दलाल भटकी लड़की व नाबालिग को नौकरी दिलाने समेत तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद होटलों में ले जाते थे और फिर देह व्यापार का धंधा करवाते थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया जाता था. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में रैकेट में शामिल अन्य शातिरों के बारे में पता चला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, गिरफ्तार दोनों मालिकों के अवैध संपत्ति की भी जांच की जायेगी.

यह भी पढ़े

सरकार जागेगी भी या बैठकर सिर्फ तमाशा देखती रहेगी!

भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे  2 युवक कट्‌टा के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत

देश भगत यूनिवर्सिटी ने उत्तरी अमेरिका में की नए कैंपस की शुरुआत, छात्रों को मिलेगा एमबीबीएस में सुनहरा अवसर

यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है!

क्या मनीष कश्यप के पाक सेना प्रमुख मौलाना मुनीर से निजी संबंध है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!