सीवान डीएम ने सीवान मॉडल अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया औचक निरीक्षण
प्रभारी स्टाफ नर्स सबिता कुमारी को निलंबित करने का दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को मॉडल अस्पताल, सिवान के प्रसूति विभाग, शिशु विभाग, आपातकालीन विभाग, लेबर रूम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड तथा दवा वितरण कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया।
*अधीक्षक सदर अस्पताल सिवान से अस्पताल में अव्यवस्था के संबंध में स्पष्टीकरण पूछने के साथ वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया*
*प्रभारी स्टाफ नर्स सविता कुमारी को अकर्मण्यता के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया गया*
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निदेश दिया गयाः-
1. मॉडल अस्पताल में मरीजों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रसूति विभाग एवं अल्ट्रासाउण्ड कक्ष में पर्याप्त जगह की कमी के कारण स्थल विस्तार करने का निदेश दिया गया।
2. शिशु विभाग में निरीक्षण के क्रम में संध्याकालीन ओ.पी.डी. में चिकित्सक उपलब्ध मिले तथा कुल 11 बीमार बच्चों का पंजीकरण प्रतिवेदित मिला।
3. आपातकालीन विभाग में निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई तथा आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के रख रखाव में कुव्यवस्था तथा भाव देखने को मिला।
4. उक्त के आलोक में प्रभारी स्टाफ नर्स सबिता कुमारी को निलंबित करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया।
5. निरीक्षण के क्रम में प्रसव कक्ष एवं अन्य संचालित वार्डों को सदर अस्पताल के पुराने भवन से मॉडल अस्पताल में यथाशीघ्र संचालित कराने का निदेश अधीक्षक को दिया गया।

5. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु आउटसोर्स एजेंसी जीविका के कार्यों में सुधार करने का निदेश दिया गया ।
6. अस्पताल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों एवं अन्य पारा मेडिकल कर्मियों की उपलब्धता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निदेश अधीक्षक को दिया गया।
7. अधीक्षक सदर अस्पताल सिवान से अस्पताल में अव्यवस्था को देखते हुए स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन सिवान, अधीक्षक सदर अस्पताल, सिवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिवान एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
अजरबैजान की उल्टी गिनती शुरू,उसके दुश्मन से भारत ने की 720 मिलियन डॉलर की डील
तीन घरों में चोर लगभग पच्चास लाख के गहना जेवरात कीमती कपड़ा चोरी कर हुए फरार
बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास
तीन घरों में चोर लगभग पच्चास लाख के गहना जेवरात कीमती कपड़ा चोरी कर हुए फरार
गुजरात में 12th फेल दो साइबर आतंकी गिरफ्तार••••!
यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार