नेवी कैप्टन से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात गिरफ्तार

नेवी कैप्टन से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

नेवी के कैप्टन मो इमरान अली से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात अपराधियों को दीघा थाने की पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी-2 लॉ एंड ऑर्डर नीतीश चंद्र धारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

 

गिरफ्तार कुख्यातों में दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल का शत्रुघ्न कुमार उर्फ भीम, दीघा के बांसकोठी का पंकज कुमार, दीघा के गेट नंबर 93 के पास रहनेवाला लालू कुमार व कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर निवासी कुख्यात आरोपित विनोद कुमार उर्फ बिलायती शामिल हैंं. शत्रुघ्न कुमार पर पाटलिपुत्र, परसा, राजीवनगर, और दीघा में कुल सात मामले दर्ज हैं. 2019 में राजीव नगर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक में हुई डकैती में भी शत्रुघ्न शामिल था. वहीं, पंकज कुमार पर शास्त्रीनगर, अरवल, राजीव नगर, जीआरपी और दीघा थाने में छह मामले दर्ज हैं, जबकि लालू कुमार पर राजीव नगर, दीघा, कंकड़बाग और अगमकुआं थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.

 

विनोद कुमार उर्फ बिलायती पर छह मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक कार व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.जितनी बार थाना जाओगे, उतनी गोली मारेंगे मो इमरान अली आइटीआइ कॉलेज के सामने रहमत कंपाउंड में मकान बनवा रहे हैं. इसी दौरान 13 मई को चारों वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. अपराधियों ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दोगे, तो गोली खाने के लिए तैयार रहो. जितनी बार थाना जाओगे, उतनी गोली मारेंगे.

15 मई को फिर से चारों रंगदारी की मांग करने पहुंचे. इसके बाद फिर से मो इमरान ने दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.वादी के पिता की पूर्व में गोली मारकर हो चुकी है हत्या पूर्व में दीघा आइटीआइ कॉलेज गेट पर वादी के पिता डॉ मो अफजल की हत्या कर दी गयी थी. वहीं मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपितों में बिलायती भी शामिल है. कुछ दिन पहले ही जमीन कब्जा करने के विवाद में एक बुजुर्ग को घर में घुसकर बिलायती ने गोली मार दी थी.

यह भी पढ़े

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी शुरू

सीवान डीएम ने सीवान मॉडल अस्‍पताल के विभिन्‍न विभागों का किया औचक निरीक्षण

36 बिरादरियों के सहयोग से करेंगे समाज का उत्थान : कृष्ण श्योकंद

बिहार में सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य को रिश्वत लेते पकड़ा

क्या आईपीएस आनंद मिश्रा एक बार फिर भाजपा में जा रहे है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!