थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया…पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया
चंपारण DIG ने मनबढू इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस के रवैया में कोई सुधार नहीं हो रहा. डीआईजी ने एक ऐसे ही बिगड़ैल थानेदार को सस्पेंड किया है. थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान ले लिया, दुकानदार पैसे की मांग करते रहा, पैसे के लिए दबाव बनाने पर थानेदार ने उल्टे दुकानदार को ही गलत मुकदमें में फंसा दिया.
मामला डीआईजी के पास पहुंचा तो जांच में थानेदार दोषी पाया गया. इसके बाद भ्रष्ट इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है.चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने दुकान से लाखो का समान लेकर दुकानदार को पैसा नही देने, दुकानदार द्वारा रुपया मांगने पर थानेदार द्वारा केस में फंसाने के मामले में बड़ी करवाई की है। डीआईजी ने रक्सौल थानेदार को निलंबित कर दिया है.
जांच में दुकानदार का आरोप सत्य पाए जाने पर डीआईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. थानेदार को निलंबित करते हुए विभगीय कार्यवाही शुरू की गई है. वहीं एक दूसरे मामले में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भ्रष्टाचार के मामले में पीपरा कोठी थानेदार पर कार्रवाई के लिए डीआईजी से अनुसंशा किया है,रक्सौल थानेदार पर लगे आरोप की जांच DIG द्वारा कराई गई थी। जांच में दोषी जाने पर DIG द्वारा रक्सौल थानेदार द्वारा निलंबित किया गया है।
डीआईजी की कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है ।वहीं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पीपराकोठी थानेदार पर बड़ी करवाई की है। पीपराकोठी थानेदार के संरक्षण में गैस कटर और तेल कटर गैंग का खेल चलने का पता चला. कोटवा में पकड़े गए अफीम की खेप का भी संचालन पीपरा कोठी थाना क्षेत्र में होने का बड़ा खुलासा है ।
मोतिहारी के एएसपी सदर की छापेमारी में पीपरा कोठी थानेदार की पोल खुली थी. पीपरा कोठी थानेदार द्वारा 8 माह में शराब तस्करी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पीपरा कोठी थानेदार पर कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए डीआईजी को पत्र भेजा है.
यह भी पढ़े
भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी शुरू
सीवान डीएम ने सीवान मॉडल अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया औचक निरीक्षण
36 बिरादरियों के सहयोग से करेंगे समाज का उत्थान : कृष्ण श्योकंद
बिहार में सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य को रिश्वत लेते पकड़ा
क्या आईपीएस आनंद मिश्रा एक बार फिर भाजपा में जा रहे है?