रघुनाथपुर : दियारा में मवेशी चरा रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर में शुक्रवार की दोपहर को मानसून से पहले हुई पहली बारिश में रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर दियारा में मवेशी चरा रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी लालाबाबू यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रवीण यादव अपने मवेशियों को चारा चराने दियारा ले गए थे. शुक्रवार की दोपहर को अचानक से आंधी,तेज गर्जन, तड़तड़ाती बिजली के साथ आई तेज बारिश में प्रवीण पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
प्रवीण के मौत पर परिजनों में रोने चीखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया.
बताते चले कि प्रवीण अपने तीन भाइयों में मझला था जिसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी।
रघुनाथपुर : घंटे भर हुई तेज बारिश से रघुनाथपुर हुआ जलमग्न
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर में शुक्रवार की दोपहर को हुई तेज गर्जन,तड़तड़ाती बिजली के साथ हुई करीब घंटे भर तेज बारिश से पूरा रघुनाथपुर पानी पानी हो गया.मानसून से पहले हुई तेज बारिश से पूरा रघुनाथपुर जलमग्न हो गया।
जगह जगह पेड़ो पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के तार टूट गया जिसकारण चार पांच घंटे बिजली गुल रही।
यह भी पढ़े
ट्रेन से कटकर मरे युवक की तीसरे दिन हुई शिनाख्त
कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 22 थानाध्यक्षों का वेतन धारित
टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन
लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट
सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार
झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?