गुरुकुल में अन्तर-सदन ‘प्रतिभा खोज’ प्रतियोगिता आयोजित
प्रोफेसर दिनेश कुमार होंगे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
गुरुकुल में आज अन्तर-सदन ‘प्रतिभा खोज’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मेधावी, कुशाग्र, तेजस्वी और प्रगति चारों सदनों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिम्नेजियम हॉल में हुए इस भव्य कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, वहीं निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप एवं व्यवस्थापक रामनिवास आर्य विशेष रूप से पहुंचे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कुशाग्र सदन के विद्यार्थियों ने अंधविश्वास पर कटाक्ष करते हुए बहुत ही सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया और समाज में फैली बुराइयों को जड़ से खत्म करने का संदेश दिया। इसी प्रकार तेजस्वी सदन के बच्चों ने बुजुर्गों के सम्मान को समर्पित भाषण और वक्तव्य पेश किये। मेधावी तथा प्रगति सदन के छात्रों ने वर्तमान परिस्थितियों में ‘सोशल मीडिया’ और ‘पर्यावरण सुरक्षा’ पर बहुत ही मार्मिक नाटिका का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने संस्कृत, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में कविताएं सुनाई और खूब वाहवाही लूटी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों का जिम्नेजियम हॉल में उपस्थित अध्यापक मंडल ने जमकर लुत्फ उठाया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला भी बढ़ाया।
निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि विद्यालय में बालसभा एक ऐसा मंच है जिससे बच्चे अपने अंदर छिपे टेलेंट को निखार सकते हैं, ऐसे कार्यक्रम में सभी छात्र भागीदारी करें, तभी इन कार्यक्रमों की सार्थकता है। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से दिये जागरूकता संदेश की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में मुख्य जज की भूमिका प्राचार्य सूबे प्रताप द्वारा निभाई गई, वहीं उनके साथ हिन्दी विभागाध्यक्ष कुलदीप मलिक, सहदेव शास्त्री, सामाजिक विज्ञान विभाग से दिनेश चौहान, बलवन्त सिंह भी अलग-अलग भाषाओं कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। मंच का सफल संचालन एनडीए के छात्र जितेन्द्र और नौवी के छात्र हर्षवर्धन द्वारा किया गया।
प्रोफेसर दिनेश कुमार होंगे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रोफेसर दिनेश कुमार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा उनकी नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है। इससे पूर्व दो बार गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और एक बार वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति रह चुके प्रोफेसर दिनेश कुमार अब देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय की कमान संभालेंगे।
यह अति महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए प्रोफेसर दिनेश कुमार ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को वैश्विक पहचाना दिलाना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा। संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में कृतसंकल्प हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को क्रियान्वित करना परम सौभाग्य होगा। प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास को आंदोलन का रूप देना उनका उद्देश्य है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुके प्रोफेसर दिनेश कुमार प्रख्यात एकैडमिशियन हैं और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों होमी जहांगीर भाभा मेमोरियल अवॉर्ड प्राप्त करने का गौरव भी हासिल है। यह अवॉर्ड प्राप्त करने वाले वह हरियाणा के प्रथम वैज्ञानिक कुलपति हैं। प्रोफेसर दिनेश कुमार को फुलब्राइट- नेहरू इंटरनेशनल एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटर फेलोशिप भी मिल चुकी है।
2003 में इन्हें एसोसिएशन ऑफ कॉमन वेल्थ यूनिवर्सिटी की ओर से कॉमन वेल्थ फैलोशिप के लिए चुना गया था। मोस्ट एमिनेंट वाइस चांसलर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके प्रोफेसर दिनेश कुमार ने अपना अकादमिक करियर 1987 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से शुरू किया। 38 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने तीन बार कुलपति रहने के अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया और कई पुरस्कार प्राप्त किए।
उनके 140 शोध पत्र देश- दुनिया के प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। फ्रांस, इटली, जर्मनी, आस्ट्रिया, इंग्लैंड, अमेरिका, रूस व आस्ट्रेलिया जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। इंडियन साइंस कांग्रेस के कुरुक्षेत्र चैप्टर के अध्यक्ष प्रो. दिनेश अग्रवाल ने वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्य किया है।
- यह भी पढ़े…………..
- उद्यमिता नेतृत्व को नए आयाम दे गया यूआईईटी एक्सेलसियर-2025ः प्रो. सोमनाथ सचदेवा
- भारत में क्यों बढ़ रहे कोरोना के मामले?
- भाजपा की तानाशाही अब नही करेंगें बर्दाश्त : उदयभान