Raghunathpur: संकुल स्तरीय मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक हुआ समापन
सीआरसी स्तर पर चयनित प्रतिभागी प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में होंगे सम्मिलित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार के सभी जिलों में मध्य /माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त आदेश से अंडर 14 एवं अंडर 16 वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकलिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेल दिनांक 22 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक विद्यालय स्तर पर आयोजित कराए गए एवं विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के बीच 22 मई से 24 मई 2025 तक सीआरसी स्तर पर आयोजित हुआ। CRC स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर कराया जाएगा।
मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता सीवान जिले के सभी 298 सीआरसी में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखंड स्थित सीआरसी केंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज निखती कलां में भी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें U-14 से 60m दौड़ में बालक वर्ग से प्रिंस कुमार पासवान, बालिका वर्ग से पलक कुमारी, 600m दौड़ में बालक वर्ग से परवेजअंसारी, बालिका वर्ग से राशि कुमारी, लंबी कूद में बालक वर्ग से मोहम्मद जावेद, बालिका वर्ग से पलक कुमारी का चयन किया गया।
वही U-16 से 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से अभिषेक कुमार तथा बालिका वर्ग से फातमा परवीन, 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रवीण कुमार सिंह, बालिका वर्ग से व्यूटी कुमारी, लंबी कूद में बालक वर्ग से अमन कुमार एवं बालिका वर्ग से खुशी कुमारी का चयन किया गया। दिनांक 23/05/2024 को U-14 से थ्रो बॉल में बालक वर्ग से फैजान हुसैन तथा बालिका वर्ग से अंजली कुमारी, साइक्लिंग में बालक वर्ग से आतिफ हुसैन तथा बालिका वर्ग से लाली कुमारी का चयन किया गया।
कबड्डी में बालक वर्ग से मोहम्मद कैफ,, परवेज, फैजान आदि एवं बालिका वर्ग से निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि 7-7 लोगों का चयन किया गया। वही U-16 के बॉल थ्रो में शुभम कुमार तथा बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी, साइकिलिंग में बालक वर्ग से अर्णव कुमार एवं बालिका वर्ग से ब्यूटी कुमारी, जबकि कबड्डी में बालक वर्ग से अनुराग कुमार, रॉकी कुमार, प्रवीण कुमार आदि एवं बालिका वर्ग से खुशी कुमारी, शाजिया एवं दिव्या कुमारी चयन किया गया।
आज दिनांक 24 मई 2025 को बॉलीबॉल के लिए U-16 में प्रकाश, वसीम, सनी, फरियाद, इरफान, अमन तथा U-14 से सुमित कुमार, रोशन कुमार, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, आयुष कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार का चयन किया गया। इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय निखती कलां, मध्य विद्यालय निखती कलां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कलां एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय परशुरामपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चयनित सभी प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सीआरसी के डायरेक्टर संजय चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के अंदर छुपी खेल प्रतिभा को उभारने एवं मंच प्रदान करने हेतु बिहार सरकार की प्रशंसनीय पहल है। पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन श्री कन्हैया कुमार, डॉक्टर पूनम कुमारी एवं राजीव कुमार द्वारा किया गया। सीआरसी समन्वयक शशि भूषण के नेतृत्व में मुंद्रिका शाह, जयप्रकाश मांझी, नसरुद्दीन अंसारी एवं बसंत कुमार निर्णायक मंडल में सम्मिलित थे।
पूरे कार्यक्रम में रेफरी वेद प्रकाश एवं सलाम अंसारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।रिकॉर्ड संधारण का कार्य कुमारी माया सिंह, गीता कुमारी एवं अनुज कुमार द्वारा किया गया। उद्घोषक अजय कुमार गुप्ता की रोचक एवं कौतूहल पूर्ण कमेंट्री दर्शकों के बीच उत्साह-वर्धन करने के साथ अति आनंददायक रही। शिक्षकों, बच्चों एवं आगंतुकों के अल्पाहार एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी देवनाथ साह के नेतृत्व में सिंधु भारती, चंद्रकला कुमारी, रणजीत सिंह को थी।
इस अवसर पर गीतांजलि कुमारी, किरण सिंह, अनुराग सिंह, सदाशिव, शिवजी राम एवं कविता कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा। आज समापन संबोधन में संचालक संजय चौहान ने खेल प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना के साथ इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी को साधुवाद प्रेषित करते हुए आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया
एनकाउंटर में कुख्यात गुरुदेव ढेर; STF और नवगछिया पुलिस ने की कार्रवाई
रघुनाथपुर : भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय सेना के सम्मान में निकाला तिरंगा यात्रा
कबड्डी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरनाटाड़ बना चैंपियन
सीवान में ट्रक – कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता