साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने दी तैयब हुसैन पीड़ित को भावभीनी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
साहित्य कला मंच , प्रगतिशील लेखक संघ और पीपल स्क्वायर के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिंदी और भोजपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार तैयब हुसैन पीड़ित को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. यतींद्रनाथ सिंह ने की । कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने तैयब हुसैन पीड़ित के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शोध आलेख प्रस्तुत किया ।
प्रो. वर्मा ने कहा कि तैयब हुसैन ने नाटककार भिखारी ठाकुर पर सबसे पहला शोध कार्य किया । उन दिनों अकादमी जगत में भिखारी ठाकुर को मान्यता नहीं थी। भिखारी ठाकुर पर उनकी पुस्तक भारत सरकार के साहित्य अकादमी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के हिंदुस्तानी अकादमी से प्रकाशित हुई है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वे भिखारी ठाकुर पर हुए शोध कार्यों के हुए पर्यवेक्षक रहे। स्थानीय इतिहास को प्रकाश में लाने के लिए उन्होंने फतेह बहादुर शाही पर नाटक लिखा। जो काफी लोकप्रिय हुआ ।
उनकी पुस्तकें भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट तथा कई अन्य प्रतिष्ठित प्रकाशकों से प्रकाशित हुई। सीवान से उन्होंने अद्यतन नाम की साहित्यिक पत्रिका की शुरुआत की। उनकी साहित्यिक प्रतिभा को देखकर स्थानीय जेड. ए. इस्लामिया कॉलेज के सचिव मरहूम गनी ने उन्हें हिंदी विभाग में प्राध्यापक नियुक्त किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. यतींद्रनाथ सिंह ने कहा कि वे प्रगतिशील चेतना से जुड़े थे। उन्होंने लोक साहित्य के प्रगतिशील तत्वों को सामने रखा । इससे समाज को दिशा मिली ।
प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. तैयब हुसैन ने लोक साहित्य को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत किया ।
नाट्य संस्था जागृति के सचिव दीपक ने कहा कि तैयब हुसैन पीड़ित ने साहित्य के माध्यम से समाज को राह दिखाई । प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे प्रगतिशील विचारधारा से जुड़े थे । उन्होंने लोकनाटक को आधुनिक विचार को प्रचार का माध्यम बनाया । डॉ. राजेश पांडेय उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि भोजपुरी में साहित्य रचकर समाज को जोड़ा ।
कांग्रेस नेता और अधिवक्ता नवीन ने कहा कि उहोंने सीवान में साहित्य को दिशा दी । साहित्य कला मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा दीपक ने उनकी स्मृति में कविता सुनाई । आइसा नेता प्रिंस पासवान ने कहा कि उनका लेखन युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी । शिक्षक संजय यादव ने कहा कि तैयब हुसैन पीड़ित ने शोध कार्य में नई पीढ़ी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपनी मातृभाषा भोजपुरी को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर लेखक दीनबंधु सिंह , राजेंद्र कुमार ठाकुर पप्पू, धर्मेंद्र साह , सोनू कुशवाह , ई. अदनान , ऋषिकेश , अमित कुमार मुन्नू , रामविलास सिंह सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर तैयब हुसैन पीड़ित की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
अंत में प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: संकुल स्तरीय मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक हुआ समापन
सीवान की खबरें : विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया
बिहार में CO ऑफिस का घूसखोर डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
बिहार में CO ऑफिस का घूसखोर डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
सीवान में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, राइस मिल से लौटते समय हादसा