सीवान नगर में पुलवा घाट स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य फिर हुआ अवरुद्ध

सीवान नगर में पुलवा घाट स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य फिर हुआ अवरुद्ध

प्रशासन के आदेश पर भी पुलिस बल नहीं हुआ उपलब्ध

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान नगर स्थित दहा नदी के किनारे पूर्वी घाट का क्षेत्र एक बार पुनः चर्चा में आ गया है। प्रशासन द्वारा मंदिर निर्माण करने हेतु प्रयास सोमवार दिनांक 26 मई को किया गया।
पटना उच्च न्यायालय के आलोक‌ में सीवान जिला प्रशासन के लिखित आदेश पर सीवान सदर अंचलाधिकारी ने इस कार्य हेतु स्थल के निरीक्षण एवं कार्य हेतु जब महोदय उपस्थित हुए तो उन्हें पुलिस बल नहीं मिला, जिसके कारण कार्य में प्रगति नहीं हुई।

दरअसल सोमवार का दिन समय 11:10 मिनट, प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी स्थल पर उपस्थित हुए, वहीं मंदिर ट्रस्टी सदस्य की ओर से अरुण कुमार त्रिपाठी व मंदिर में भूमि दानकर्ता के परिवार से राजा कुमार अग्रवाल एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। लेकिन विपक्ष की ओर से भी शास्त्री नगर एवं अन्य रहवासी उपस्थित होकर अंचलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाया कि इस मंदिर के निर्माण से छठ पूजा में अवरोध उत्पन्न होगा। साथ ही यह आने-जाने के लिए यह एक मार्ग है जो अवरोध हो जाएगा, इसलिए सभी की सहमति से ही यहां किसी प्रकार का निर्माण होना चाहिए। हम सभी इस निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध करते है।

अंचलाधिकारी महोदय ने कहा कि आप अपने विरोध को एक आवेदन के रूप में सीवान अनुमंडल अधिकारी के पास प्रस्तुत करें। ऐसे भी आज यहां पुलिस बल नहीं आई है जिसके कारण किसी भी तरह का कार्य नहीं हो पाएगा।

जबकि मंदिर के ट्रस्टी सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मैं इस कार्य में 2011 से लगा हुआ हूं। कई प्रकार के व्यवधान आए हैं, मैंने उसका सामना किया है। परन्तु प्रभु की इच्छा होगी तभी इस मंदिर का निर्माण अवश्य होगा। मुझे भगवान पर विश्वास है, हमारा दस्तावेज सही है। अब निर्माण विरोधी ताकतों से निपटने के लिए प्रशासन को मदद करना है।आशा ही नहीं हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन की ओर से इसके लिए हमें एक अगली तारीख मिलेगी, जिस दिन मजिस्ट्रेट महोदय एवं पुलिस बल के निगरानी में यह कार्य संपन्न किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!