सहरसा में फायरिंग, पुराने विवाद में युवक को मारी गोली

सहरसा में फायरिंग, पुराने विवाद में युवक को मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के सहरसा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आनन फानन में जख़्मी युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है. जख़्मी युवक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सुखासन गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी सिकंदर यादव के 28 वर्षीय पुत्र आशीष उर्फ जग्गा यादव के रूप में हुई है.

 

देर रात अज्ञात अपराधियों ने उक्त गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.मौके से फरार हुए अपराधी बताया जाता है कि आशीष न्यू कॉलोनी में अवस्थित सरकारी क्वार्टर में अपने रिश्तेदार के घर वह जा रहा था. आशीष जैसे ही अपने रिश्तेदार के घर के नजदीक पहुंचते ही अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जख्मी को गोली पेट में लगी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने कहा कि जख्मी के दाहिने पंजरे में गोली लगी है, जो शरीर के बाएं हिस्से में जाकर फंस गई है.

 

फिलहाल उसका ऑपरेशन किया जा रहा है, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.जांच में जुटी सहरसा पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुटे हैं. मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने के अनुसार जख्मी ने पुलिस को बताया है कि पुराने किसी विवाद को लेकर गोलीबारी की गई है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

 

वहीं, गोलीबारी की घटना के बाबत जख्मी के परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं. फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. मामले की गहराई से छानबीन और तहकीकात की जा रही है.

यह भी पढ़े

 न्यायालय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया आदेश

₹1.05 करोड़ गबन मामले में पूर्व DPO गिरफ्तार, 12 फर्जी शिक्षकों को वेतन देने का आरोप

सबसे सुरक्षित इलाके में मारा गया नक्सली कमांडर मनीष, बूढ़ा पहाड़ में बना रखा था वर्चस्व  

शराब तस्करी का नेटवर्क मोतिहारी में ध्वस्त:कुख्यात माफिया समेत दो तस्कर गिरफ्तार

स्कूटी से  170 लीटर देशी शराब के साथ शराब कारोबारी  गिरफ्तार 

शराब तस्करी का नेटवर्क मोतिहारी में ध्वस्त:कुख्यात माफिया समेत दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के भ्रष्ट ‘एक्साइज इंस्पेक्टर’ को कोर्ट ने सुनाई सजा

राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

ट्रैक्टर लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार:अररिया से ट्रैक्टर बरामद; 90 हजार कैश, मोबाइल और बाइक भी मिला

गोपालगंज जिले में ऑर्केस्ट्रा पर लगा बैन,  जिला प्रशासन ने इस वजह से लिया ये  बड़ा फैसला

निष्का माहेश्वरी ने राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!