यूपी से घोड़े ने मारी शानदार एंट्री, बिहार पुलिस को देखते ही बदली चाल, अब मालिक की तलाश”

यूपी से घोड़े ने मारी शानदार एंट्री, बिहार पुलिस को देखते ही बदली चाल, अब मालिक की तलाश”

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार में शराबबंदी को अमली जामा पहनाने के लिए जहां एक तरफ पुलिस पूरी मुस्तैद है, वहीं शराब तस्कर अपने धंधे में जुटे हुए है। दूसरे राज्यों से शराब लाकर बिहार में खपाते हैं। पश्चिम चंपारण (बेतिया) के नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक घोड़ा को पकडने में कामयाबी हासिल की है।

 

नौतन थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब घोड़े पर लाया जा रहा है। इसके बाद टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद असलम ने किया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर घोड़ा और शराब छोड़कर फरार हो गए।

 

घोड़े का मालिक आकाश यादव (पिता- लालबाबू यादव) बैरा परसौनी वार्ड नंबर 11 का बताया जाता है। घोड़े पर करीब 50 लीटर शराब लदी हुई थी। घोड़े के जरिए शराब की तस्करी वैसे तो बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है लेकिन, राज्य में शराब की तस्करी भी खूब हो रही। शराब तस्करी के नए-नए तरीके खोजे जा रहे। इस बार उन्होंने एक ऐसा तरीका निकाला कि पुलिस भी हैरान है।

 

बेतिया के नौतन थाने की पुलिस ने एक घोड़े को शराब के साथ पकड़ा. नौतन प्रखंड मुख्यालय के पास, बैंक के सामने ये घोड़ा मिला. घोड़े पर चार कार्टून विदेशी शराब लदी थी. पुलिस को देखकर तस्कर घोड़े को वहीं छोड़कर भाग गए.घोड़े की मालिक की तलाश थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस गश्त कर रही थी.

 

तभी उन्होंने देखा कि एक शराब तस्कर घोड़े पर शराब लेकर जा रहा है. पुलिस को देखकर वह भाग गया. तलाशी में घोड़े पर लदे चार कार्टून शराब मिली. शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. वे अब बेजुबान जानवरों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.यूपी से बिहार लाया गया था शराब पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्कर को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

 

ये घटना दिखाती है कि शराब तस्कर किस हद तक जा सकते हैं. वे कानून को तोड़ने और पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. पुलिस को अब और भी सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें तस्करी के नए तरीकों को समझने और उन्हें रोकने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है.

यह भी पढ़े

भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई: सासाराम सदर सीओ सुधीर कुमार ओंकारा पद से हटाए गए, पटना मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति

आर्केस्ट्रा बंद होने के बाद एसपी ऑफिस पहुंचीं महिला डांसर, बोलीं – भूखों मर जाएंगे, निकालें बीच का रास्ता!

‘राजनीति में बौद्धिकता की दुर्दशा’

एसडीएम पिंडरा की सद्बुद्धि के लिए अधिवक्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ

श्री साहेब बाबा धाम पर  29 मई से  महा महोत्सव होगा प्रारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!