भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई: सासाराम सदर सीओ सुधीर कुमार ओंकारा पद से हटाए गए, पटना मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति

भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई: सासाराम सदर सीओ सुधीर कुमार ओंकारा पद से हटाए गए, पटना मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए सासाराम सदर के अंचल अधिकारी (सीओ) सुधीर कुमार ओंकारा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। विभागीय आदेशानुसार, उन्हें मुख्यालय पटना में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि उनके स्थान पर नए पदाधिकारी की तैनाती की प्रक्रिया प्रगति पर है।

यह कार्रवाई हाल ही में सामने आए डाटा इंट्री ऑपरेटर रिश्वतकांड की जांच के पश्चात की गई है। निगरानी ब्यूरो के डीएसपी सुजीत सागर द्वारा विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि भ्रष्टाचार की यह श्रृंखला महज एक डाटा ऑपरेटर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई राजस्व कर्मियों और उच्च पदस्थ अधिकारियों की संलिप्तता भी पाई गई है। इन पर गहन जांच की जा रही है, और आगे और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी। “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। दोषी कोई भी हो, वह बख्शा नहीं जाएगा”।

उल्लेखनीय है कि सासाराम अंचल कार्यालय में लम्बे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, किन्तु इस बार निगरानी विभाग की सक्रियता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई मील का पत्थर मानी जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं, जिससे जिले में हलचल मची हुई है।

यह भी पढ़े

आर्केस्ट्रा बंद होने के बाद एसपी ऑफिस पहुंचीं महिला डांसर, बोलीं – भूखों मर जाएंगे, निकालें बीच का रास्ता!

‘राजनीति में बौद्धिकता की दुर्दशा’

एसडीएम पिंडरा की सद्बुद्धि के लिए अधिवक्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ

श्री साहेब बाबा धाम पर  29 मई से  महा महोत्सव होगा प्रारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!