धनबाद में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, जांच में पाया गया अंतरराज्यीय कनेक्शन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल के महुदा थाना क्षेत्र सिंगड़ा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश झारखंड एटीएस, पश्चिम बंगाल एसटीएफ और धनबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 28 मई की रात को किया था. टीम जब मौके पर छापेमारी करने पहुंची तो दंग रह गई थी.
मौके से दर्जनों पिस्टल और अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के सामान जब्त किए थे.गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिल पुलिस ने मामले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालक मोहम्मद मुर्शीद सिंगड़ा सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कारीगर मोहम्मद साबिर अंसारी, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद परवेज उर्फ रिंकू और मोहम्मद मिस्टर शामिल हैं. सभी बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं.
अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने की है. 28 मई की रात पुलिस ने की थी छापेमारी बाघमारा एसडीपीओ ने ने बताया कि धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र सिंगड़ा में पश्चिम बंगाल एसटीएफ, झारखंड एटीएस और धनबाद पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 28 मई रात को अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था.
मौके से भारी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल बनाने वाले समान भारी मात्रा में बरामद किए गए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुर्शीद की पत्नी हीना की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है. सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि एक सप्ताह पहले ही महुदा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री की शुरुआत की गई थी. पश्चिम बंगाल एसटीएफ को इस संबंध में और क्या इनपुट मिले थे इसकी भी जानकारी ली जाएगी. गिरफ्तार अपराधियों के पश्चिम बंगाल कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. साथ ही मिनी गन फैक्ट्री से पिस्टल की बिक्री हुई है या नहीं, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े
आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे 02 युवक गिरफ्तार
लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा
बिहार में अपराधियों के अंत की शुरुआत! तिरहुत रेंज में 178 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त!
मक्का कारोबारी को लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
रेल पुलिस ने ‘गोपाल मंडल’ और उसके बेटे को किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
बेगूसराय से अगवा हम पार्टी के नेता की हत्या, मुंगेर में खेत में दफनाया हुआ मिला शव
मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार
भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने सीएम के प्रति आभार जताया
सवर्ण आयोग के अध्यक्ष बने पूर्व MLC महाचंद्र प्रसाद सिंह
बाजार में प्रेमी युगल की हरकत से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया हिरासत में