साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार साइबर थाना की पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का खुलासा करते हुए पूर्णिया जिले के बारहरा कोठी निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी “गेमिंग एप” के नाम पर लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर उनके बैंक खातों से लाखों रुपये की ठगी करता था। पुलिस के अनुसार, हाल ही में एक शिक्षिका के खाते से इसी गिरोह ने 24 लाख रुपये उड़ा लिए थे।
गिरफ्तार आरोपी के खाते से डेढ़ करोड़ का ट्रांजैक्शन कटिहार साइबर थाना डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार अपने गैंग के साथ मिलकर पिछले कई महीनों से साइबर ठगी कर रहा था। जांच में सामने आया है कि उसके बैंक अकाउंट से एक महीने में ही लगभग 1.5 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है।
पीड़ित शिक्षिका के खाते से निकाले गए 24 लाख में से 5 लाख रुपये अभी भी आरोपी के अकाउंट में हैं, जिसे ट्रेस किया जा चुका है। लोगों को किया गया आगाह, गेमिंग एप से बचने की सलाह साइबर थाना पुलिस ने इस मामले के खुलासे के साथ-साथ आम लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी अवैध गेमिंग एप से सावधान रहें।
पुलिस ने कहा कि कभी भी ऐसे एप्स के चक्कर में आकर अपने बैंक अकाउंट को ऑटो डेबिट मोड में न रखें, क्योंकि इससे बैंक खाते से पैसे उड़ाए जा सकते हैं। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी फिलहाल पुलिस ने इस ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस साइबर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।
यह भी पढ़े
UP:आईपीएस अफसर से डीजीपी बनने का सफर, जानिए यूपी पुलिस के मुखिया राजीव कृष्ण का प्रयागराज कनेक्शन
आरा में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत:ट्रेन से नीचे गिरने से हुआ हादसा
भागलपुर में अपराधियों ने किसान को गोली मारी
पटना सिटी में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
बिहार में अपराधी बेखौफ, घर के बरामदे में सो रहे दादा-पोती को मारी गोली
निगरानी के रडार पर बिहार के 10 फर्जी शिक्षक, एक सप्ताह में जा सकती है नौकरी
सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई, अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी।