दो घरों में भीषण डकैती, अपराधियों ने करीब 25 लाख के जेवरात लूटे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। लूट, हत्या और डकैती की वारदातें आम होती जा रही हैं। ताज़ा मामला रहिका थाना क्षेत्र के अकशपुरा गांव से सामने आया है, जहाँ सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 10 से 15 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने सबसे पहले गांव के निवासी दिनेश चौधरी और विशेश्वर चौधरी के घर पर धावा बोला। अपराधियों ने घर का कोना-कोना खंगाला और कुछ कीमती सामान न मिलने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
इसके बाद डकैतों ने पास ही में स्थित दिनेश चौधरी के भाई नरेंद्र चौधरी के घर को निशाना बनाया। वहां रखे अलमीरा, पेटी और बक्सों को तोड़कर दो बेटों की शादी में मिले लाखों के आभूषण और नकदी लूट लिए। परिजनों के अनुसार, लुटे गए सामान की कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये आंकी गई है।ग्रामीणों ने बताया कि डकैत काफी देर तक घरों में इत्मीनान से लूटपाट करते रहे और विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। विरोध करने पर गिरी स्वामी नामक व्यक्ति को गंभीर रूप से पीटा गया।
घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।परिजन शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि रात करीब 1 बजे अपराधियों ने धावा बोल कर घरों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि अपराधी पहले दिनेश चौधरी के घर घुसे, उसके बाद नरेंद्र चौधरी के घर में लूटपाट की। गांव में डकैती की इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस की गश्ती व्यवस्था कहाँ है? आए दिन गोलीबारी, हत्या और लूट की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो इतनी बड़ी वारदात को रोका जा सकता था। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और अपराधियों को पकड़ पाती है या नहीं।
यह भी पढ़े
गया जी में लूट की बड़ी साजिश नाकाम, तीन कुख्यात बदमाश धराये, हथियार बरामद
जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के पिता को बनाया शिकार
सहरसा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य फसल की देखरेख के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
रघुनाथपुर : शादी समारोह में ससुराल आए दामाद की करंट लगने से हुई मौत,पत्नी भी गंभीर