सीवान जिले के 19 प्रखण्डों के 95 पंचायत के 119 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का हुआ आयोजन 

सीवान जिले के 19 प्रखण्डों के 95 पंचायत के 119 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के19 प्रखण्डों के 119 महादलित टोलों में रह रहे  7246 परिवार के बीच डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन बुधवार को कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया।
साथ ही उपस्थित लोगों को विभिन्न विभागों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
गौरतलब हो कि डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दिनांक 14.04.2025 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार   नीतीश कुमार के द्वारा डा० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया गया था।
उक्त योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में निवास कर रहे व्यक्तियों को विकास योजनाओं से आच्छादान हेतु जिला के सभी प्रखण्डों में पंचायत स्तर पर दिनांक-26.04.2025 से प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों में किये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण हेतु जिला पदाधिकारी, सिवान के आदेशानुसार प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहें।
आज के विकास शिविर से पूर्व प्री कैंप शिविर का आयोजन किया गया था। प्री कैंप शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में आज विकास शिविर में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।
आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
*सरकार की निम्नांकित योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन पर ऑन स्पॉट कार्रवाई की गई:-*
-सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड)
-ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन
-उज्जवला योजना से आच्छादन
-आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प
-औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला
-प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन
-आँगनबाड़ी से संबंधित मामले
-वास-भूमि/बासगीत पर्चा
-जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन
-सामाजिक सुरक्षा योजनायें
-आधार कार्ड निर्माण
-बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनायें
-कुशल युवा प्रोग्राम /कौशल विकास कार्यक्रम
-हर घर नल-जल योजना का आच्छादन
-मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता
-मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली- नाली निश्चय योजना
-मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन
-प्रधानमंत्री जन-धन योजना / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन
-बिजली कनेक्शन
-जीविका समूह/सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन-
-अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना-
-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान / सामुदायिक शौचालय / व्यकिगत शौचालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!