घोघाड़ी नदी का होगा सौंदर्यकरण एवं कायाकल्प ,सीओ ने दी जानकारी

घोघाड़ी नदी का होगा सौंदर्यकरण एवं कायाकल्प ,सीओ ने दी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


मशरक थाना क्षेत्र से बहने वाली घोघाड़ी नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए और सौंदर्य करण कराने के लिए सीओ मशरक सुमंत कुमार के द्वारा पहल शुरू की गयी हैं। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि जिले के डीएम के आदेशानुसार घोघाड़ी नदी के स्वरूप को जिंदा रखने और नदी के मूल स्वरूप में हो अतिक्रमण के लिए आदेशित किया गया है। जिसका रिपोर्ट जिले को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि कभी ये नदियां जीवनदायिनी कही जाती थीं। लेकिन समय के साथ नदियों की तरफ ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इनकी दशा खराब होती चल गई। आलम यह है कि लगातार उपेक्षा किए जाने के कारण नदियों का पानी सूख जाता है। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि घोघाड़ी नदी के कायाकल्प के लिए एक रिपोर्ट मांगी गई हैं।

 

इस रिपोर्ट में नदी की स्थिति, इसके अतिक्रमण और उसके जीर्णोद्धार की योजना पर विस्तृत जानकारी शामिल होगी। नदी के कायाकल्प का उद्देश्य नदी के पानी को स्वच्छ करना, उसके तटबंध को मजबूत करना और नदी को गंडक नदी से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य नदी को पहले से बेहतर बनाना है, जिससे नदी का पानी साफ हो सके और नदी के किनारे के क्षेत्र को भी फायदा हो सके।

 

स्थानीय लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नदियां हमें जीवन देती है पर हम उसे नाला बना दिए हैं नगर पंचायत और गांवों से निकलने वाला नाला खुलेआम इसमें गिर रहा है। वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने नगर पंचायत प्रशासन भी इस मुद्दे पर पहल करें कि कोई भी उसमे कचरा न फेंकें और जो फेंके उस पर कानूनी कार्रवाई करें।

यह भी पढ़े

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 17 दिन से लापता पत्नी सोनम ने UP के गाजीपुर में किया सरेंडर, 4 हमलावर भी गिरफ्तार 

एसडीएम पिंडरा के तानाशाही पर डीएम ने लगाई नकेल,कार्रवाई तय !

सीवान की खबरें :  घूरघाट में  पीने के पानी की समस्या ने ग्रामीणों  परेशान

क्या जनगणना के बाद लोकसभा और विधानसभाओं का परिसीमन हो सकता है?

प्रोफेसर माधवी लता के योगदान से कश्मीर घाटी में रेल आयी है,कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!