सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सलीम परवेज का किया स्वागत

सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सलीम परवेज का किया स्वागत

42 वीं जिला एथलेटिक्स मीट की मेजबानी एकमा को सौंपी गयी

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सलीम परवेज के बिहार मदरसा बोर्ड का पुनः चेयरमैन बनने के बाद छपरा आगमन पर सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने स्वागत किया. मौके पर मौजूद संघ के सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह सारण और राज्य एथलेटिक्स संघ के लिए गौरव की बात है कि हमारे अध्यक्ष को बिहार सरकार में सम्मानित पद मिला है. मौके पर उन्होंने अध्यक्ष के समक्ष 42 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 28 व 29 जुन को एकमा में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा. जिसे स्वीकृति प्रदान की गयी.

श्री सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स संघ के पत्रांक तीन दिनांक पांच जुन के अनुसार एकमा को मेजबानी सौंपी गयी है. डॉ एस कुमार इसके आयोजन अध्यक्ष बनाए गए हैं. जल्द ही उनके द्वारा आयोजन समिति गठित कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है. मौके पर जिला भर से जुटने वाले खिलाडियों के आवासन, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया.

 

श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे. चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा.

 

इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ आने का निर्देश दिया गया है. श्री परवेज का स्वागत करने वालों में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन, न्यु यूथ क्लब के निर्मल ठाकुर, संजय सिंह खलपुरी, रूपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू मिश्रा, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव डॉ शहजाद आलम, फहीम अख्तर आदि उपास्थि थे.

 

यह भी पढ़े

समावेशी समाज के पुरोधा थे छोटका बाबू  

सरयू नदी  में भैंस नहलाने के दौरान युवक डूबा

प्रीमियम लीग 2025 पर सीवान की टीम कब्‍जा जमाया

घोघाड़ी नदी का होगा सौंदर्यकरण एवं कायाकल्प ,सीओ ने दी जानकारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 17 दिन से लापता पत्नी सोनम ने UP के गाजीपुर में किया सरेंडर, 4 हमलावर भी गिरफ्तार 

एसडीएम पिंडरा के तानाशाही पर डीएम ने लगाई नकेल,कार्रवाई तय !

सीवान की खबरें :  घूरघाट में  पीने के पानी की समस्या ने ग्रामीणों  परेशान

क्या जनगणना के बाद लोकसभा और विधानसभाओं का परिसीमन हो सकता है?

प्रोफेसर माधवी लता के योगदान से कश्मीर घाटी में रेल आयी है,कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!