गालीबाज थानाध्यक्ष ने पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने की दी धमकी

गालीबाज थानाध्यक्ष ने पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने की दी धमकी

@ पत्रकार प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकारों ने एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

जौनपुर / जलालपुर के गालीबाज थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह द्वारा पत्रकार को गाली देने और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार एवं पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर जिला संयोजक विवेक सिंह के साथ हुई इस घटना के विरोध में पत्रकार प्रेस क्लब के साथ जिले भर के पत्रकार एकजुट हो गए हैं। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा एवं पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर के जिलाध्यक्ष कृपा शंकर यादव के नेतृत्व दर्जनों पत्रकार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से मिलकर गालीबाज जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जांच बाद कार्रवाई होगी।

बताते चले कि मामला बीते 2 जून की है। इसी थाना क्षेत्र के जगदीपुर गांव में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पत्रकार विवेक सिंह ने खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित परिवार को थाने बुलाया गया
इस दौरान पीड़िता की बेटी द्वारा तहरीर दिए जाने के वक्त थानाध्यक्ष ने पत्रकार का नाम लेकर अपशब्द कहे और फर्जी मुकदमे में फसाने तथा गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दी। पत्रकार प्रेस क्लब ने इस घटना को पत्रकारिता की आज़ादी पर हमला बताया।पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के बैनर तले पहुंचे दर्जनों पत्रकारों ने थानाध्यक्ष के रवैये को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि अगर ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया गया तो निष्पक्ष पत्रकारिता खतरे में पड़ जाएगी। एसपी डॉ कौस्तुभ ने पत्रकारों की बात को गंभीरता से सुनते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती,चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

यह मामला जिले में पुलिस और मीडिया के संबंधों को लेकर नई बहस को जन्म दे चुका है। पत्रकार प्रेस क्लब ने चेताया है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। एसपी से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा, जिला संरक्षक अजीत सिंह,जिला अध्यक्ष कृपा शंकर यादव,जिला संयोजक विवेक सिंह ,जिला सूचना एवं प्रसारण मंत्री गुलजार अली, शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!