बिहार में चिकित्सक की  गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी 

बिहार के भागलपुर में चिकित्सक की  गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी

श्रीनारद मीडिया, भागलपुर (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार में दनादन गोलियां बरस रही है. इस बार भागलपुर के नवगछिया में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. एक चिकित्सक को गोलियों से छलनी कर दिया गया. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है.

भागलपुर में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या : करचीरा गांव में अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी. ग्रामीण चिकित्सक मो. रिजवान पर घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

 

तीन गोली मारी गई : मिली जानकारी के अनुसार, मो. रिजवान अपने सहयोगी के साथ दूध लाने करचीरा गांव गए थे. जहां पहले से मकरा (मुख्य साजिशकर्ता) चार-पांच सहयोगियों के साथ मौजूद था. अपराधियों को देखते ही ग्रामीण चिकित्सक गाड़ी छोड़कर भागने लगे. वहीं रिजवान पर मकरा फायरिंग करने लगा. जान बचाने के लिए ग्रामीण चिकित्सक गांव की गलियों में दौड़ने लगे. जहां उन्हें तीन गोली मारी गई. गोली लगने से मो. रिजवान घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर गए.

 

इलाज के दौरान मौत : जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.गांव में घूम-घूमकर मो. रिजवान डॉक्टरी का काम करते थे. अपराधी रंगदारी का मांग करता था. नहीं देने पर आज उन्हें गोली मार दी गई. इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कई बार वह फोन पर धमकी भी दे चुका था और आज हत्या कर दी.

मोहम्मद बाबर, मृतक के रिश्तेदार तरह-तरह की जतायी जा रही आशंका :घटना के बारे में तरह-तरह की बातें ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण चिकित्सक मो. रिजवान की मोटी कमाई के कारण अपराधी मकरा रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग आए दिन करता था.

वहीं कुछ ग्रामीण अवैध संबंध से गोलीबारी की घटना को जोड़ रहे हैं. गोलीबारी की इस घटना के बाद से आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है.”पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक को अस्पताल भेज दिया गया था. बेहतर इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है. परिजनों से आवेदन मांगा है. पुलिस जल्द ही शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.ओमप्रकाश, एसडीपीओ, नवगछिया

यह भी पढ़े

पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।

सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!