सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जदयू की बैठक आयोजित

सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जदयू की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 20 जून को आगमन होने वाला है उसकी सफलता को लेकर एनडीए गठबंधन लगातार बैठक कर लोगों को आमंत्रित करने के लिए तैयारी कर रही है उसी क्रम में मशरक के डुमरसन में ठेकेदार जेके सिंह के आवास पर जदयू जिलास्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।

 

बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने किया वहीं संचालन राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, जिला जदयू संगठन प्रभारी रणविजय सिंह, राजेन्द्र सिंह जार्ज, पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह , बनियापुर जदयू अध्यक्ष शिवनारायण पटेल समेत अन्य मौजूद रहें। बैठक में आए सभी का जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष रितुराज सिंह ने सभी का अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

 

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रितुराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 11 साल के प्रधानमंत्रित्व काल में 52 वीं बार बिहार आ रहे हैं। 20 जून को वे सिवान में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे और बिहार को कई सौगात भी देंगे।

 

इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिवान में प्रधानमंत्री की सभा में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र की भरपूर उपस्थिति रहेंगी। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर गांव, हर पंचायत और हर बूथ से अधिकतम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए गांव-स्तरीय समितियां गठित कर लोगों को आमंत्रित करने और प्रचार-प्रसार को तेज करने की योजना बनाई गई।

 

जिला जदयू संगठन प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोगों से प्यार करते हैं और विकसित बिहार बने, इसकी चिंता भी करते हैं। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है कि देश झुकेगा नहीं और बिहार का विकास रुकेगा नहीं।उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के पूर्व की सभी रैलियों का रिकॉर्ड सिवान में टूटने वाला है।

 

यह भी पढ़े

करोड़ो खर्च करने के बाद भी भीषण गर्मी  में हलख सूखा, पानी के लिए भटक रहे लोग

अमनौर में चोरों का तांडव: तीन घरों में चोरी

हथियार दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार में चिकित्सक की  गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी 

पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।

सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!