मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री है जो सफाई कर्मियों का पैर धोते है – श्रम मंत्री
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सीवान के गांवों में किया दौरा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सीवान जिला परिषदन मे प्रेसवार्ता कर कहा कि पीएम मोदी के 20 जून को आयोजित कार्यक्रम को लेकर सीवान आया हूं। सीवान के कई गांव में जाकर लोगों से मिला। जैसा आप सभी जानते हैं की नरेंद्र भाई मोदी जी का आगमन सिवान की धरती पर 20 जून को होने जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री जी सिवान की धरती पर पहली बार आ रहे है। ऐसा लगता है की पिछली बार हुए सारे कार्यक्रमो मे इस बार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
मैं श्रम का मंत्री हूं हमारे श्रमिक भाई कहते हैं कि मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री है जो सफाई कर्मियों का पैर धोते है और श्रमिक के साथ बैठकर खाना खाते है जो श्रमिकों की चिंता करते हैं।
देश की जनता अपने मोदी जी को अपने भाई के रूप में अपने बेटा के रूप में अपने प्रधान सेवक के रूप में देश के सैनिक के रूप मे देखती हैं। सिवान की धरती पर यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय पासवान देवेंद्र गुप्ता सिवान भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, संतोष रावत इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रेसवार्ता कर सीवान की जनता से किया अपील
जिले में कार्यरत सभी विकास मित्रों का मंत्री जनक राम के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित
सीवान डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने विद्युत ग्रिड का किया औचक निरीक्षण