मशरक जंक्शन पर आरपीएफ ने रेल अधिनियम के तहत 6 लोगो को गिरफ्तार किया 

मशरक जंक्शन पर आरपीएफ ने रेल अधिनियम के तहत 6 लोगो को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन के निर्देश पर सवारी गाड़ी में अवैध रूप से लगेज वान में यात्रा करने वाले एवम प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर संदिग्ध रूप से सवारी गाड़ी के समय घूमते हुए कुल 6 लोगो को सोमवार को हिरासत में लिया गया।

 

उक्त कार्रवाई उप निरीक्षक सरोज कुमार के साथ हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह एवम राम उजागीर ने किया। रेल अधिनियम के तहत धर पकड़ अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 55110 मसरख प्लेटफार्म नंबर दो पर 7:25 एस एल आर नं0 103707/ एन ई के लगेज वान में यात्रा करते हुए तीन व्यक्ति राकेश राम 35 वर्ष पुत्र नगीना राम, ग्राम सिधवलिया जिला गोपालगंज, विक्की कुमार 18 वर्ष पुत्र बलिराम राम, इसुआपुर, छपरा , कृष्णा साह 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोरई साह, निवासी चरिहरा, मसरख छपरा को पाए जाने पर उनके जुर्म धारा 155 रेलवे एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया ।

 

रेलवे स्टेशन मसरख के प्लेटफार्म नंबर दो पर अनाधिकृत रूप से घूमते हुए तीन व्यक्ति रविंद्र कुमार 18 वर्ष पुत्र कुबेर साहनी, रसौली, पानापुर, छपरा, दीपक कुमार 19 वर्ष पुत्र बलिराम साह पोखरेरा,थाना तरैया, छपरा उ अनूप कुमार 26 वर्ष पुत्र राज नारायण,निवासी बेला, इसुआपुर, छपरा को उनके जुर्म धारा147 रेलवे एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त व्यक्तियों में से प्रथम तीन के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 41/ 25 से 43 / 25 अंतर्गत धारा 155 रेलवे एक्ट जबकि अंतिम तीन के विरुद्ध 44/25 से 46/25 अंतर्गत धारा 147 रेल अधिनियम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पंजीकृत किया गया । जमानतीय अपराध होने के कारण सभी को जमानत पर इस निर्देश के साथ छोड़ा गया की दिनांक 18 जून को माननीय न्यायालय सोनपुर में उपस्थित होकर अपने वाद का निस्तारण कराएंगे।
आरपीएफ के इस कार्रवाई से मशरक जंक्शन पर अवैध रूप से घूमने वालो में हड़कम्प मच गया।

यह भी पढ़े

पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम

अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा

तरैया से पटना जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 8 घायल; ड्राइवर फरार

विशेष वाहन जाँच के दौरान पुलिस को मिली सफलता,  3 शराब तस्कर गिरफ्तार

सिसवन :  माई बहिन योजना व महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!