सिधवलिया की खबरें : बंसवारी में शौच करने गए एक युवक की हत्या कर फंदे से लटका दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बसंतछपरा के बंसवारी में शौच करने गए एक युवक की हत्या कर फंदे से लटका दिया गया था l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बता दें कि रविवार की देर शाम फतेहपुर गांव के नरेश राय का 22 वर्षीय पुत्र विनय कुमार शौच के लिए गया था कि उग्रसेन महारानी के भोला राय, भरत राय सहित कुछ व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया था l
परिजनों का आरोप है कि हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या के फंदे से लटका दिया गया है l वहीं, थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं l प्रथम द्रष्टया प्रतीत होता है कि टॉर्चर कहीं और जगह किया गया है और बांसवाड़ी में लाकर फंदे से लटका दिया गया है l
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात्रि प्रहर थाने पर पहुंच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे l पुलिस ने मृतक के पिता नरेश राय के बयान पर उग्रसेन महारानी के भोला राय, भरत राय, नारद राय सहित सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l तब जाकर लोग शांत हुए l थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर ली गई है l अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है l वहीं, विनय की मौत से पूरा क्षेत्र ग़म में डूबा है l परिजनों का रो रो के बुरा हाल है l
सरेया गांव में छापेमारी कर 17.480 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सरेया गांव में छापेमारी कर 17.480 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया l वहीं, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गए l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने सरेया गांव में छापेमारी की जिसमें पुलिस को देखकर बरौली थाने के सरफरा गांव के रितेश कुमार और सचिन कुमार 17.48 लीटर अंग्रेजी शराब छोड़ कर अपनी बाइक से फरार हो गए और पुलिस शराब बरामद कर दोनों आरोपियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
6.3 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के मंगलपुर पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर 6.3 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अंग्रेजी शराब के साथ मंगलपुर के ही धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
जिले के हमारे हजारों अधिवक्ता पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे : सांसद मनन मिश्रा
पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम
तरैया से पटना जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 8 घायल; ड्राइवर फरार
विशेष वाहन जाँच के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
सिसवन : माई बहिन योजना व महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़