पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा संचालन, 20 जून को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे

पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा संचालन, 20 जून को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे

मुजफ्फरपुर, बेतिया होते हुए गोरखपुर तक जाएगी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राजधानी के पाटलिपुत्र-गोरखपुर वाया बेतिया वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र जंक्शन से ही चलेगी। यह सप्ताह में छह दिन चलेगी। शनिवार को यह ट्रेन बंद रहेगी। आगामी 20 जून को इस ट्रेन का उद्घाटन पाटलिपुत्र जंक्शन से किया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इस ट्रेन को नियमित रूप से पाटलिपुत्र से चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इस ट्रेन का रैक गोरखपुर रेलवे यार्ड में पहुंच गया है, जहां से अगले एक से दो दिन के अंदर ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। फिर वंदे भारत ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पाटलिपुत्र से 2:25 पर गोरखपुर के लिए रवाना होगी ट्रेन

अब तक के प्रस्ताव के अनुसार, वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंच जाएगी। यहां आने के बाद वापसी में यह ट्रेन पाटलिपुत्र से 2:25 बजे चलेगी और गोरखपुर रात 9:35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के पांच स्टॉपेज रखे गए हैं।

यह ट्रेन पाटलिपुत्र से खुलकर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज रुकते हुए गोरखपुर तक जाएगी। लगभग सात घंटे में ट्रेन सफर पूरा करेगी। उम्मीद है कि मंगलवार तक ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। शनिवार को इस ट्रेन का कार्यशाला में मरम्मत किया जाएगा। इसकी गोरखपुर में मरम्मत की जाएगी।
इस ट्रेन में एक एग्जीक्यूटिव व सात चेयरकार श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इसकी मांग यात्रियों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था।इस ट्रेन में एक एग्जीक्यूटिव व सात चेयरकार श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इसकी मांग यात्रियों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था।
इससे उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर उत्तरी बिहार के विभिन्न शहरों में रहने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित होगी। इससे यात्रियों के समय में काफी बचत होगी। साथ ही इसके परिचालन से इस मार्ग पर यात्रियों के दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!