पीएम मोदी के सीवान आगमन का डॉ अली असगर सिवानी ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बज्मे इक़बाल उर्दू हिन्दी साहित्य संगम के सचिव होमियोपैथीक चिकित्सक रेड क्रॉस कार्यकारणी सदस्य सिवान डॉ अली असगर सिवानी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार की पुण्य भूमि मौलाना मज़हरुलहक एवं देश रत्न डॉ राजेन्द्र बाबू की गंगा जमुनी तहज़ीब की धरती सिवान के जसौली प्रखंड पचरुखी में पावन कदम 20/जून 2025/को पड़ रहें है।
जिसका ह्रदय से स्वागत है साथ ही हमारे प्रांत के कर्मठ मुख्य मंत्री माननीय नीतीश कुमार संग अतिथि मण्डली केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग़ पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिंहा आदि सभी का कर जोड स्वागत है।
आगे डॉ अली असगर सिवानी ने कहा कि 09/हजार 05 सौ 19 करोड़ का योजना का उद्घाटन वा शिलान्यास करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री सिवान पधार रहें है जिससे सिवान का उत्थान हो, मोदी जी ऐसे नेता हैं जो सबको साथ ले कर चलते हैं कहते भी हैं सबका साथ सबका विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर वर्ग के हित की चिंता करते हैं।
अतः हमे पार्टी विशेष से ऊपर उठ कर देश के शीतल स्वभाव प्रधान मंत्री माननीय श्री मोदी जी का सिवान की धरती पर पुरजोर स्वागत करना चाहिए सभी समुदाय के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अतिथि देव भावः आप अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर सिवान का आन बान शान बढ़ावें और अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करें, अंत में संस्था सचिव डॉ अली असगर सिवानी ने कहा कि हम अल्पसंख्यक समाज आपके साथ हैं आप अपने मिशन को बढ़ावा देते रहें सबका साथ सबका विकास, जय हिन्द।
यह भी पढ़े
बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का असर अब देश में दिखने लगा है,कैसे?
बिहार: रात में सो रहे थे लोग… अचानक बढ़ गया फल्गु नदी का जलस्तर, ऐसे बचाई गई जान
पटना में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर युवक को मारी गोली, बगल में तेजस्वी यादव का भी है बंगला
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाइवे सड़क पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान