स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान मायावती अब तक की सबसे बेहतर मुख्यमंत्री,भाजपा और सपा पर साधा निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान मायावती अब तक की सबसे बेहतर मुख्यमंत्री,भाजपा और सपा पर साधा निशाना

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

मायावती अब तक की सबसे बेहतर मुख्यमंत्री रही है।उनके शासन,कानून व्यवस्था की धमक पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में रही है।
यह कहना है स्वामी प्रसाद मौर्य का।
स्वामी प्रसाद मौर्य आज बाराबंकी के चौहान गेस्ट हाउस में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के तहत बाराबंकी पहुंचे।

यहां पर उन्होंने बसपा सुप्रीमो और मुख्यमंत्री मायावती की तारीफ की उन्होंने कहा कि मायावती अब तक की सबसे बेहतर मुख्यमंत्री रही उनके शासन की गूंज प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह बात और है कि उन्होंने अब बाबा साहब अंबेडकर और काशीराम से नाता तोड़ लिया इसलिए जनता भी उनसे दूर हो गई।
अपनी यात्रा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सामाजिक न्याय जनहित के मुद्दों और संविधान की रक्षा को लेकर के यात्रा निकाली गई है।

इस दौरान उन्होंने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा उनका लक्ष्य चुनाव लड़ना नहीं बल्कि भाजपा को यूपी से उखाड़ फेंकना है भाजपा की नीतियां जन विरोधी हैं और उसको हराने के लिए किसी भी दल से वह गठबंधन कर सकते है।
वहीं सपा के पी डी ए पर उन्होंने कहा कि सपा की कोई दिशा ही नहीं है सपा एक दिशाहीन पार्टी है। उसे तो बाबा साहब के बारे में भी नहीं पता था।

इसके साथ ही साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात दोहराई। उन्होंने कहा फिलहाल दोनों चुनाव अकेले लड़ने का विचार है। लेकिन भाजपा को हराने के लिए किसी के साथ आना पड़ा तो वह उसके लिए तैयार है। फिलहाल वह अपनी जनता पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं कभी पद की लालसा नहीं रखता मैंने मंत्री पद छोड़ा सपा में रहते हुए एमएलसी पद भी छोड़ा है। मैने हमेशा विचारों की लड़ाई लड़ी है। और मेरे सपा में रहते हुए पापा ने कई सीटे जीती अब वक्त आ गया है कि मैं अकेले चुनाव में लडू और जनता फैसला करे।

यह भी पढ़े

पीएम मोदी के सीवान आगमन का डॉ अली असगर सिवानी ने किया स्‍वागत

बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का असर अब देश में दिखने लगा है,कैसे?

बिहार: रात में सो रहे थे लोग… अचानक बढ़ गया फल्गु नदी का जलस्तर, ऐसे बचाई गई जान

पटना में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर युवक को मारी गोली, बगल में तेजस्वी यादव का भी है बंगला

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर‌ हाइवे सड़क पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!