नीतीश कैबिनेट में  46 एजेंडों पर लगा  मुहर, 1100 रुपए पेंशन, हर पंचायत में विवाह भवन 

नीतीश कैबिनेट में  46 एजेंडों पर लगा  मुहर, 1100 रुपए पेंशन, हर पंचायत में विवाह भवन

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को 46 प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसमें सबसे बड़ा फैसला हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण है। जिसके लिए सरकार ने 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। नीतीश कैबिनेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए करीब 8000 पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा जीविका द्वारा संपोषित ‘दीदी की रसोई’ में 40 रुपए की जगह 20 में थाली मिलेगी। 20 रुपए प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार की तरफ से जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जीविका को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 3 लाख की जगह 10 लाख रुपए तक बैंक लोन मिलेंगे और इस अतिरिक्त राशि का बैंक ब्याज सरकार वहन करेगी

 

इसके अलावा कैबिनेट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को भी बढ़ाया है। पहले इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्ध जनों और दिव्यागों को 400 रुपए प्रति महीने मिलते थे। अब 1100 रुपए दिए जाएंगे। जुलाई से बढ़ी हुई पेंशन मिलने लगेगी। महीने के पहले 10 दिनों में ये पेंशन अकाउंट में ट्रांसफर होगी। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर कुल 9,202 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

राज्य सरकार ने ये भी फैसला किया है कि अगर कोई निजी बस ऑपरेटर अन्तरराज्यीय मार्गों के लिए नई एसी बस खरीदेगा, तो सरकार उसे हर बस पर 20 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। 150 बसों के लिए कुल 30 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। साथ ही योजना को सही तरीके से चलाने के लिए 60 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करने की मंजूरी भी दी गई है। कुल खर्च 30.60 करोड़ रुपए होगा।

इसके अलावा ग्राम पंचायत को 5 लाख की जगह 10 लाख की योजना मंजूर करने, पंचायत राज संगठन के सभी स्तर के लोगों के मानदेय को बढ़ाकर डेढ़ गुना करने और पंचायत प्रतिनिधियों के सामान्य मृत्यु होने पर भी 5 लाख अनुग्रह अनुदान देने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। राज्य मंत्रिपरिषद ने 38 जिलों में 4079 सड़कों के निर्माण की योजना को हरी झंडी दे दी। इन सड़कों की लंबाई 6484 किलोमीटर है और इनके निर्माण पर 5627 करोड रुपए खर्च होंगे।

बैठक में कोसी- मेची लिंक परियोजना के लिए 6283 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें केंद्रांश की राशि 3652 करोड़ रूपया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया था

यह भी पढ़े

पाकिस्तानी  F16 से क्यों बेहतर है तेजस Mk-1A

क्या ईरान-इजरायल के बीच युद्ध समाप्त हो गया है?

13वीं बार लालू  प्रसाद यादव  फिर निर्विरोध चुने गए RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

अपना मंगल चाहते हैं तो करें ये काम, नवग्रह पीड़ा से मिलेगी मुक्ति

अगर आप ऑनलाइन पैमेंट  रोजाना करते है तो, इस समय न करें नेटबैंकिंग, हो जाएगा नुकसान

भारत में नहीं होगी तेल की कमी,कैसे?

रघुनाथपुर :  महिला को पूर्व सरपंच सहित छह लोगों ने मारकर किया जख्मी, प्राथमिकी  दर्ज

पटना से गयाजी परीक्षा देने गयी तीन महिलाएं पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली तो  कार के अंदर का नजारा  देख   रह गयी दंग

मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने किराना दुकानदार पेट में मारी गोली 

गर्मी छुट्टी के बाद खुले स्कूल, बच्चों का उत्साहपूर्ण स्वागत।

उमस भरी गर्मी में बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश

मशरक की खबरें :  साइबर कैफे में चल रहे सीएसपी से लूटी गयी मोबाईल बरामद, एसपी ने किया निरीक्षण

 योगी आदित्यनाथ ने   गृहमंत्री अमित शाह का वाराणसी एयरपोर्ट पर किया स्‍वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!