श्री साईं हॉस्पिटल, सीवान में जिले का पहला अत्याधुनिक पेन क्लिनिक प्रारंभ, अब दर्द का इलाज बिना ऑपरेशन संभव

श्री साईं हॉस्पिटल, सीवान में जिले का पहला अत्याधुनिक पेन क्लिनिक प्रारंभ, अब दर्द का इलाज बिना ऑपरेशन संभव

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्री साईं हॉस्पिटल में श्री साईं पेन क्लिनिक का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया गया, जिसका उद्घाटन एम्स पटना के पीएमआर विभाग (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन) के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार पांडे ने किया। उनके साथ डॉ. सान्याल कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, एम्स पटना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह पेन क्लिनिक सिवान जिले का पहला ऐसा केंद्र है जहाँ पुराने, असाध्य और बार-बार लौटकर आने वाले दर्दों का इलाज ऑपरेशन के बिना किया जाएगा। इसमें आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों जैसे ओजोन थेरेपी, पीआरपी (Platelet Rich Plasma), जीएफसी (Growth Factor Concentrate), डिस्टल सोडियम चैनल ब्लॉक, और प्रोलोथेरेपी का इस्तेमाल कर दर्द का प्रभावी इलाज किया जाएगा। यह वो तकनीकें हैं, जो अब तक केवल बड़े शहरों जैसे पटना, दिल्ली या मुंबई में ही उपलब्ध थीं।

डॉ. संजय कुमार पांडे ने इस अवसर पर कहा कि  “सिवान जैसे जिले में पेन क्लिनिक की शुरुआत एक क्रांतिकारी कदम है। अब यहां के मरीजों को लगातार दर्द में रहने की मजबूरी नहीं होगी, और उन्हें महंगे इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। यह क्लिनिक आधुनिक तकनीकों से लैस है और निश्चित ही सैकड़ों-हजारों मरीजों को लाभ देगा।”

 

इस उद्घाटन अवसर पर एक विशेष कार्यशाला (क्लिनिकल वर्कशॉप) का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीवान और गोपालगंज जिले के अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. राम इकबाल गुप्ता, डॉ. सोहैल अब्बास, डॉ. मसूर आलम, डॉ. प्रशांत शुक्ला, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. मधुरेश कुमार ठाकुर, डॉ. विशाल चौधरी एवं गोपालगंज से डॉ. संजीव कुमार झा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

इस वर्कशॉप में डॉक्टरों को ओजोन थेरेपी, जीएफसी, और डिस्टल सोडियम चैनल ब्लॉक जैसी उन्नत तकनीकों के वैज्ञानिक आधार, प्रक्रिया, लाभ और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इन आधुनिक विधियों पर विस्तृत चर्चा हुई और डॉक्टरों ने इन्हें अपनी प्रैक्टिस में शामिल करने की इच्छा भी जताई।

इस अवसर पर पाँच मरीजों की निःशुल्क जाँच कर उन्हें उनके लक्षणों के अनुसार उन्नत इंजेक्शन थेरेपी प्रदान की गई, जिसमें ओजोन, जीएफसी, और डिस्टल सोडियम चैनल ब्लॉक जैसे इलाज शामिल थे। इन मरीजों ने कई वर्षों से लगातार दर्द सहने के बाद अब राहत मिलने की उम्मीद जताई।

 

डॉ. रमेश्वर कुमार, चेयरमैन, श्री साईं हॉस्पिटल ने कहा कि यह क्लिनिक जिले के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया  कि “अब मरीजों को अपने असहनीय दर्द के इलाज के लिए बड़े शहरों में हजारों-लाखों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। हमनें इसे सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया है ताकि हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें। यहां दी जाने वाली थेरेपी पहले जहां 20,000 से 25,000 रुपये में होती थी, अब वह आधी लागत पर यहीं सिवान में संभव है।”

 

इस पहल से सीवान ही नहीं, बल्कि गोपालगंज, छपरा, महाराजगंज और आसपास के जिलों के मरीजों को भी बड़ा फायदा मिलेगा। श्री साईं हॉस्पिटल की यह पहल न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के विस्तार में भी एक मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़े

गर्मी छुट्टी के बाद खुले स्कूल, बच्चों का उत्साहपूर्ण स्वागत।

उमस भरी गर्मी में बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश

मशरक की खबरें :  साइबर कैफे में चल रहे सीएसपी से लूटी गयी मोबाईल बरामद, एसपी ने किया निरीक्षण

 योगी आदित्यनाथ ने   गृहमंत्री अमित शाह का वाराणसी एयरपोर्ट पर किया स्‍वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!