पिस्तौल, कारतूस, लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

पिस्तौल, कारतूस, लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बांका  एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस की गठित टीम के द्वारा जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के चकरतनी पुल के पास गत सोमवार को लूट की घटना का 12 घंटा के अंदर उद्भेदन कर लिया गया. पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

 

एसडीपीओ बांका विपिन बिहारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि सिलौटा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह गत सोमवार को करीब 11 बजे नरौन स्कूल जा रहे थे. इस दौरान चकरतनी पुल के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बाइक को रोककर मारपीट की. पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल व 2 हजार रुपये नकद लूट लिये. जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

 

मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बांका के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठन किया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए व आम सूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान की व उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. इस दौरान पोकरी पुल के समीप वाहन जांच क्रम में पुलिस को देखकर एक ही बाइक पर सवार तीनों अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर तीनों अपराधियों को धर दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, लूटी गयी बाइक व मोबाइल, दो हजार नकद आदि बरामद कर लिया.

 

तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधी नाबालिग है. जिसमें दो अपराधी दिल्ली व एक अपराधी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी एक अपराधी पूर्व से ही टोटो लूटकांड का अभियुक्त है. जिसे गिरफ्तार कर रिमांड होम भेजा गया. जहां से छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया. दिल्ली से ही उनके द्वारा दो अन्य साथी का गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दिया.

 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह भागकर पुन: दिल्ली जाने के फिराक में थे. पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भागलपुर भेज दिया है. पुलिस टीम में शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार, पुअनि सज्जाद, सुभाष मिश्रा, सअनि कमलेश कुमार सिंह, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, महिला सिपाही ब्यूटी कुमारी, गृहरक्षक अनंत कुमार सिंह आदि शामिल थे.

यह भी पढ़े

स्वतंत्र भारत का काला अध्याय है आपातकाल

इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा क्यों की थी?

इंदिरा गांधी सरकार ने 200 पत्रकारों को भेजा था जेल

 सीवान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने निकाली साइकिल रैली: नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!