भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर मशरक शाखा में कार्यक्रम आयोजित

भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर मशरक शाखा में कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मशरक के चैनपुर गांव स्थित एसबीआई शाखा परिसर में स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों, ग्राहकों और आम लोगों की उपस्थिति ने माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगत अतिथियों का शाखा प्रबंधक शशी शेखर ने स्वागत किया। मौके पर बैंक की तरफ से क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार , सेवा प्रबंधक संतोष कुमार , सीनियर क्लर्क दीनबंधु कुमार समेत प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह, भोला सिंह , मुकेश सिंह, श्री राम सिंह , विरेन्द्र प्रसाद, रोहित कश्यप समेत अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर की गई। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा कीं और एसबीआई की गौरवशाली यात्रा को स्मरण किया।

 

शाखा प्रबंधक शशी शेखर ने इस मौके पर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद बैंकिंग संस्थाओं में से एक है। मशरक का चैनपुर शाखा इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने खाताधारकों को सरल, पारदर्शी और गुणवत्ता से परिपूर्ण बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बैंक गृह ऋण, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण समेत विभिन्न योजनाओं में ग्राहकों को सहज और त्वरित सेवा प्रदान करने का निरंतर प्रयास कर रही है।

 

उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में एसबीआई ने उल्लेखनीय प्रगति की है और आज ग्रामीण अंचलों के लोग भी मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे माध्यमों से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि वह बतौर ग्राहक विगत कई वर्षों से भारतीय स्टेट बैंक की बैंकिंग व्यवस्था तथा ग्राहक सेवा से न केवल संतुष्ट हैं। बल्कि अन्य ग्राहकों को भी भारतीय स्टेट बैंक से जुड़कर बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़े

अमेरिका ने सब बर्बाद कर दिया- ईरान

आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के अवसर पर मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती को दी गई श्रद्धांजलि

सिसवन की खबरें : 10 सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रखंड कर्मियों ने किया कार्य

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण

चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर की पार्टी को चुनाव चिन्ह बैग आवंटित किया

भाजपा कार्यालय में आपातकाल को दर्शाती हुई प्रदर्शनी का आयोजन

वारिसलीगंज से साइबर ठगी करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

42 वीं जिला एथलेटिक्स मीट गरखा में पांच व छ्ह जुलाई को

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के हिट लिस्ट में 950 लोग है-एनआईए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!