सीवान में तीन भाइयों पर फायरिंग; एक की मौत:दो घायल

सीवान में तीन भाइयों पर फायरिंग; एक की मौत:दो घायल

घर के बाहर बैठे थे, नए एसपी के ज्वाइनिंग के पहले दिन हुई  वारदात

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान नगर के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने तीन सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।मृतक की पहचान हरदिया गांव निवासी इंजत खान के बेटे इरशाद खान(28) के रूप में हुई है।

 

वहीं, घायलों की पहचान कैफ खान और अजमत खान के रूप में हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया है।घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तीनों भाई घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक पड़ोसी गांव से आए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगते ही तीनों जमीन पर गिर पड़े।

वहीं मौके पर चीख-पुकार मचते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में इरशाद की मौत हो गई। लाइट लगाने के दौरान की फायरिंग पीड़ित पिता इंजत खान ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने घर के बाहर रोशनी के लिए तेज लाइट लगवाई थी, जिससे अपराधियों की गतिविधियों में बाधा पहुंच रही थी। इसी रंजिश को हमले की वजह माना जा रहा है। उन्होंने किसी भी तरह की निजी दुश्मनी से इनकार किया है।

नए SP के पदभार के दिन हुई वारदात घटना की सूचना मिलते ही सीवान के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी तिवारी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा,फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

बता दें कि पदभार ग्रहण के दिन ही ऐसी बड़ी आपराधिक वारदात ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दे दी है। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। कयास लगाई जा रही है कि बहुत ही जल्द सभी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!