सिधवलिया की खबरें : चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

गुप्त सूचना पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के हलुआर पाण्डेय टोला गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चोरी की बाइक हलुआर पाण्डेय टोला के मंजय कुमार साह और धीरज कुमार साह के दरवाजे पर लगी है l पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l

 

मारपीट में एक महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के सलेहपुर गाने में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई l जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में मीरा देवी हैं l

 

टेंपू पलटने से आठ लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
थावे दुर्गा मंदिर में पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपू के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के नेटुआ बाबा के पास पलट जाने से मासूम बच्चें सहित आठ लोग घायल हो गए जिनका इलाज ट्रामा सेंटर झझवा में चल रहा है l घायलों में ललिता देवी,पूनम देवी,सुनीता देवी,सरोज कुमार,मदन यादव तथा तीन मासूम बच्चे सम्मिलित हैं l

 

 

गड़क नदी में डुबे वृद्ध की शव बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

डुमरिया रिवर फ्रंट पर डुबा वृद्ध शुक्रवार की सुबह सुचना पाकर एस डी आर एफ कि टीम ने शव को किया देर शाम बरामद। मृतक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भीमपुरा के रामनाथ मांझी 50 वर्षये हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
बताया गया कि बरसों से वह सोमवार और शुक्रवार की सुबह नारायणी नदी के तट पर पहुंचते हैं और स्नान कर गंगा मैया की पूजा आराधना करते थे। शुक्रवार की सुबह पहुंचे हुए थे कपड़ा घाट पर था लेकिन वह लापता थे।

दस बजने के बाद भी घर नहीं पहुंचे तो परिजन घाट पर पहुंचे। परिवार के लोगों में चिख पुकार मची, सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। एस डी आर एफ कि टीम गंडक नदी से बृध कि शव बरामद कि, पुलिस में पोस्टमार्टम करा देर रात परिजनों को शव सौपा घर पर शव पहुंचते हि पत्नी प्रभावती देवी का व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे हैं सभी कि शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि युठी केस दर्ज कर ली गई हैl राजद विधायक प्रेम शंकर यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को संतान दी, हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

 

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें : शिक्षक के शोक सभा में विधायक सहित कई गणमान्‍य हुए शामिल 

सीवान की खबरें :  दाहा नदी में डूबने से  महिला की  हो गई मौत  

सीवान में तीन भाइयों पर फायरिंग; एक की मौत:दो घायल

प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी मनोज सिंह ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!