सिसवन की खबरें :  पुलिस ने  वारंटी को किया गिरफ्तार  

सिसवन की खबरें :  पुलिस ने  वारंटी को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागर गांव निवासी जोगिंदर शाह के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी जोगिंदर शाह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की और उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

 

शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड राज्य के रहने वाले संजय उरांव तथा शैलेश उरांव के रूप में हुई है।चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों आरोपियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

ग्राम कचहरी कचनार में तीन मामलों की हुई सुनवाई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के कचनार ग्राम कचहरी में तीन मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान सरपंच चंद्र भूषण उपाध्याय, न्यायमित्र और उपसरपंच सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। ग्राम कचहरी में आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मामलों का निपटारा किया गया।सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच के विवादों का समाधान करना और उन्हें न्याय प्रदान करना है। ग्राम कचहरी में आने वाले मामलों का निपटारा करने के लिए सरपंच और अन्य सदस्य पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम करते हैं।ग्राम कचहरी की कार्यवाही में दोनों पक्षों को सुना गया और आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। इस प्रक्रिया से न केवल विवादों का समाधान हुआ, बल्कि ग्रामीणों के बीच सौहार्द और मेलजोल भी बढ़ा।ग्राम कचहरी की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और कहा कि इससे उन्हें अपने विवादों का समाधान करने में मदद मिली है। सरपंच ने बताया कि आगे भी ग्राम कचहरी में इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि ग्रामीणों को न्याय और समाधान मिल सके।

 

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जई छपरा मुख्य सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक आवारा पशु से बचने के चक्कर में मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और गिरकर घायल हो गया।घायल की पहचान माझी थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव निवासी सोहावन महतो के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायल का हालचाल लिया।

 

 

मारपीट में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन  थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी दिनानाथ शर्मा का पुत्र ज्ञानचंद शर्मा है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस के मामले की जानकारी दी गई है।

 

यह भी पढ़े

अंतरप्रांतीय लूटेरा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, कार व लूटे गये रुपये बरामद

फर्जी पुलिस अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट; खाते में ट्रांसफर कराये 80 हजार रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

सहरसा में लूट की वारदातों का खुलासा:दो अपराधी गिरफ्तार

गल्ला व्यवसायी के मुंशी के साथ लूट में 5 गिरफ्तार दो बाइक 

जनगणना में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा?

नवादा में 20 लूट कांड का खुलासा:3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कार-कट्टा और मोबाइल बरामद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!