बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, ( बिहार)।

सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा स्थित केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास बगौरा के धरती पर रविवार को अहले सुबह अंतिम सांस ली। ग्रामीण उन्हें सदर अस्पताल सिवान ले गये, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया।
उनके निधन की खबर से बगौरा गाँव सहित, आस-पास के गावों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जाता हैं कि उड़ीसा के पूरी निवासी एस. दास वर्ष 1994 से 1996 तक बगौरा के केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर थे।
बगौरा में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का शुभारंभ 1995 में एस. दास जी ने ही की थी।
सेवनिवृत के बाद भी हर साल अपने गाँव से चलकर बगौरा में भव्य तरीके से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का नेतृत्व करते थे। जिसमें बड़े हर्षोल्लास के साथ गाँव के सभी लोंग शामिल होते थे। इस वर्ष भी उनकी देख रेख में 27 जून 2025 को बड़े धूम धाम से भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई थी।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

प्रभु की इच्छा, होनी को कौन टाल सकता हैं। संयोग, प्रभु को विदा करने के पश्चात् 29 जून रविवार को प्रातः वेळा में अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण सदा के लिए दुनिया छोड़ श्री हरि के चरणों में ( स्वर्ग ) सिधार गये।
उनके पार्थिव शरीर को रथ पर रख बगौरा गाँव में घुमाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोंग शामिल हुए और उन्हें नम आँखो से विदाई दी।बगौरा बाजार में व्यवसाइयों ने दो मिनट का मौन रख, दुकाने बन्द रखी।
उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गाँव उड़ीसा के पूरी ले जाया गया, जहाँ उनका दाह संस्कार हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, एस. दास काफी समय से बगौरा स्थित केनरा बैंक शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। सेवा काल में उन्होंने बैंक के संचालन को सुव्यवस्थित रखने तथा ग्राहकों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और सरल स्वभाव के कारण लोग उन्हें आज भी सम्मान की दृष्टि से देखते थे।

बगौरा क्षेत्र के लोंग उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को भूला नहीं पाएंगे।
उनकी अंतिम यात्रा में प्रहलाद प्रसाद, मुन्ना दुबे, राकेश दूबे सुरेंद्र राय, राकेश भरद्वाज,पप्पू साह, मुन्ना प्रसाद, कपिलदेव सिंह, पवन साह, मिथिलेश सोनी, राजकिशोर प्रसाद, पेंटर अली, सोनू पटेल, धर्मेंद्र कुशवाहा, डॉ अजय सोनी, मुकेश कुमार, संजय सोनी राजेश कुमार, बसंत कुमार, लालबाबू सोनी, चंदन कुमार, मंटू साह, अशोक साह, शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!