रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के परहिया गांव में सोमवार की सुबह आपसी भूमि विवाद में एक 45 वर्षीय पिता की मौत हो गई जबकि दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में कैंप कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।दो संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मृत पिता की पहचान पृथ्वीनाथ दुबे और घायल पुत्रों की पहचान पुनीत दुबे और वीआईपी दुबे के रूप में हुई।दोनों घायल पुत्रों को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संदर्भ में थानाप्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गांव के अमित कुमार दुबे उर्फ चुनमुन दुबे के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सोमवार को सुबह में विवाद हुआ.जिस दौरान मारपीट हुई। मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं।
वही घटना की जानकारी मिलने के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरी कुमारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की मामले का जानकारी के साथ जांच में जुट गई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस परहिया गांव के आस पास के गांव में छिपे होने जानकारी के आधार पर छपेमारी में जुटी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिस दो लोग को संदिग्ध के आधार पर पूछताछ के लिए थाना लाई हुई हैं। पंचनामा बना कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल भेज दी हैं। मुख्य आरोपी फरार हैं।
इस मामले में समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नही की हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन पोस्टमार्टम के लिए सिवान गए हुए हैं। आवेदन मिलने के साथ मामला दर्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपेमारी में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़े
प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।
बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।
जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित