गोपालगंज जिला से अपहृत को 04 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश से किया गया सकुशल बरामद
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
दिनांक 29.06.25 को संध्या समय करीब 07:30 बजे भोरे थाना अंतर्गत लखराव मुख्य पथ से गाड़ी पर सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा पैसा लेन-देन को लेकर मोहम्मद जलील अहमद पिता स्वर्गीय सरल मियां साकिन हुस्सेपुर थाना भोरे का अपहरण कर लिया गया।
जिस संबंध में भोरे थाना कांड संख्या 306/25 दिनांक 29.06.25 धारा 140 (4) बी0एन0एस0 दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए 04 घंटे के अंदर अपहृत को अहिरौली (थाना बनकटा, जिला देवरिया उत्तर प्रदेश) से सही सलामत बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : सोनपुर थाना में 08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल
प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।
बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।
जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित