कटिहार में स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, फलका में दो तस्करों को दबोचा, 103 ग्राम स्मैक, कट्टा और 19 कारतूस बरामद

कटिहार में स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, फलका में दो तस्करों को दबोचा, 103 ग्राम स्मैक, कट्टा और 19 कारतूस बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

कटिहार में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फलका थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 103 ग्राम स्मैक, एक देसी कट्टा और 19 कारतूस बरामद किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

 

स्मैक की डिलीवरी की थी तैयारी कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि फलका क्षेत्र में स्मैक की डिलीवरी की तैयारी है।

 

तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। हथियार और मादक पदार्थों को जब्त बरामद हथियार और मादक पदार्थों को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। एसपी ने बताया कि जिले में नशा तस्करी और अपराध पर सख्त नजर रखी जा रही है।

 

पुलिस अन्य तस्करों और नेटवर्क का भी पता लगाने में जुटी है।कटिहार पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

सारण की खबरें :  सोनपुर थाना  में  08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल

प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।

बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में स्मार्ट फोन का वितरण अध्यक्ष -प्रधान संघ वाराणसी,राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया

जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित

Leave a Reply

error: Content is protected !!